विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2024

लाखों रुपए में लगा जंग! नीलम सरोवर पार्क की दुर्दशा, गुलाब गार्डन से म्यूजिकल फाउंटेन तक सब बदहाल

CG News: छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में नीलम सरोवर पार्क बदहाली से जूझ रहा है. इस पार्क में लाखों रुपए खर्च करके व्यवस्थाएं की गई थीं, लेकिन लापरवाही के चलते सब खराब स्थिति में हैं. इसके साथ ही यहां पर अवैध शुल्क की शिकायतें भी मिली हैं.

लाखों रुपए में लगा जंग! नीलम सरोवर पार्क की दुर्दशा, गुलाब गार्डन से म्यूजिकल फाउंटेन तक सब बदहाल

Neelam Sarovar Park Chirimiri: चिरमिरी नगर निगम के अंतर्गत पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए बनाया गया नीलम सरोवर पार्क (Neelam Sarovar Park) अब दुर्दशा का शिकार हो चुका है. लाखों रुपए खर्च कर मरम्मत की गई थी, लेकिन पार्क की मौजूदा स्थिति बेहद चिंताजनक है. बच्चों के झूले टूटे पड़े हैं, इसके साथ ही पार्क के अन्य आकर्षण जैसे कि म्यूजिकल फाउंटेन और टॉय ट्रेन भी खराब अवस्था में हैं. नीलम सरोवर पार्क का गुलाब गार्डन भी अब अपनी सुंदरता खो चुका है और यहां की वेलवेट घास भी खराब हो चुकी है. जहां एक ओर बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाए गए झूले और खिलौने टूट चुके हैं, वहीं दूसरी ओर पार्क की एंट्री फीस के नाम पर 10 रुपए वसूले जाते हैं.

50 लाख का म्यूजिकल फाउंटेन अभी तक नहीं हुआ शुरू

इस पार्क में करीब 50 लाख की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण हुआ था, लेकिन वह अब तक शुरू नहीं हो पाया. इसके अलावा बोटिंग के लिए नावें भी खराब पड़ी हैं. टॉय ट्रेन पर जंग लग चुका है, जिससे बच्चों और पर्यटकों के लिए किसी प्रकार का आकर्षण नहीं बचा है.

अवैध वसूली से लोग परेशान, कोई सुनवाई नहीं

नीलम सरोवर पार्क में अवैध वसूली का मामला भी उजागर हुआ है. सामान्य शुल्क के बजाय लोगों से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं और इसकी रसीद भी नहीं दी जाती.

नेता प्रतिपक्ष अयाजुदीन सिद्दीकी ने इस मामले में नगर निगम आयुक्त को पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे नगरवासी और पर्यटक दोनों परेशान हैं.

लाखों के खर्च का हिसाब कहां है?

हर साल लाखों रुपए पार्क की मरम्मत के नाम पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन इस राशि का प्रभाव पार्क की स्थिति पर नहीं दिखता. गुलाब गार्डन से लेकर बाल गार्डन तक की दुर्दशा और डस्टबिन टूटे पड़े हैं. नगर निगम की लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी से पार्क की हालत इतनी खराब हो गई है कि अब यह मनोरंजन स्थल कम और अव्यवस्था का प्रतीक अधिक बन चुका है.

अधिकारी का क्या कहना है?

नगर निगम आयुक्त रामप्रसाद आंचला ने बताया कि हमने नीलम सरोवर पार्क की समस्याओं को गंभीरता से लिया है. मरम्मत कार्यों में जो कमियां रह गई हैं, उनकी जांच की जाएगी और दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. पार्क के म्यूजिकल फाउंटेन और अन्य सुविधाओं को शीघ्र चालू करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. अवैध वसूली की शिकायतों की भी जांच की जाएगी, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. हमारा उद्देश्य है कि नीलम सरोवर पार्क को फिर से एक आकर्षक और सुरक्षित मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित किया जाए.

यह भी पढ़ें : शाबाश अल्ताफ! ITI से IIT की भरी उड़ान, मुंबई के इस प्रोजेक्ट में हुआ सिलेक्शन

यह भी पढ़ें : Fake Brands: मुंबई की टीम ने मारा छापा, नकली पानी की बोतल देखकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ें : Janjatiya Gaurav Divas: शहडोल में CM मोहन ने 229 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी

यह भी पढ़ें : Janjatiya Gaurav Divas : अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुंडा कौन थे?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close