विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2025

Mukesh Chandrakar Murder Case: SIT ने की 200 CCTV और 300 मोबाइल नंबरों की जांच, तब जाकर मुख्य आरोपी सुरेश ऐसे हुआ गिरफ्तार

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोप सुरेश की गिरफ्तारी के बाद SIT प्रमुख मयंक गुर्जर ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच चल रही है.

Mukesh Chandrakar Murder Case: SIT ने की 200 CCTV और 300 मोबाइल नंबरों की जांच, तब जाकर मुख्य आरोपी सुरेश ऐसे हुआ गिरफ्तार

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, एसआईटी ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरेश 3 जनवरी को हुई मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या के बाद से फरार था.

SIT ने इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और 300 मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस की. जांच के बाद सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद में उसके ड्राइवर के घर से गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही कांकेर में सुरेश की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है.

गिरफ्तारी पर SIT चीफ मयंक गुर्जर ने ये कहा

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोप सुरेश की गिरफ्तारी के बाद SIT प्रमुख मयंक गुर्जर ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकेश चंद्राकर के चचेरे भाई दिनेश और रितेश चंद्राकर, साथ ही सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही 4 जनवरी को गिरफ्तार किया जा चुका है. सूत्रों के अनुसार, यह हत्या पूर्व नियोजित थी और इसे सटीकता के साथ अंजाम दिया गया था.

 बहुत ही क्रूर तरीके से की गई थी हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश के सिर पर 15 फ्रैक्चर, लिवर के चार टुकड़े और पांच पसलियां टूटी पाई गईं. सिर पर 2.5 इंच गहरा घाव था. यह भी पाया गया कि मुकेश ने हमले से बचने की कोशिश की थी, जिससे उनकी बाई कलाई पर चोट के निशान थे. सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी ने बताया, “तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

भ्रष्टाचार के खुलासे से जुड़ा है मामला

हत्या का संबंध NDTV द्वारा की गई उस खबर से है, जिसमें 120 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ था. इस प्रोजेक्ट का ठेका सुरेश चंद्राकर को मिला था. रिपोर्ट के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे, जिससे सुरेश को आर्थिक नुकसान होने का डर सता रहा था.

हत्या को ऐसे दिया अंजाम

मुकेश को रात के खाने के बहाने रितेश और दिनेश ने बुलाया. वहां पहुंचते ही पहले से तैयार बैठे लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा, फिर गला घोंटा गया और इसके बाद धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में डालकर कंक्रीट से ढक दिया गया, ताकि किसी को घटना की भनक न लगे.

यह भी पढ़ें- मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: साय सरकार का कड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

सुरेश चंद्राकर पहले एक पुलिस अधिकारी के घर में रसोइया था और बाद में विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) बन गया. इसके बाद ठेकेदारी के क्षेत्र में इतर गया, जहां उ पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे.

यह भी पढ़ें- Mukesh Murder Case:  सियासत शुरू,सरकार को घेर रही कांग्रेस तो BJP ने दिया जवाब, पत्रकार बोले - राजनीति नहीं, न्याय चाहिए 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close