Mukesh Chandrakar murder case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या मामले में लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ा रुख अपनाया है. सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कानून का राज कायम रखने के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
बीजापुर शहर में एक स्थानीय ठेकेदार के परिसर में बने सेप्टिक टैंक में शुक्रवार को मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया था. मुकेश एक जनवरी की रात से लापता थे. चंद्राकर कई समाचार चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर काम करते थे और एक यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन' भी चलाते थे.
तीन आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की तलाश कर रही है. अधिकारियों के अनुसार वह भी जल्द ही हिरासत में होगा. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि यह हत्या जिले में सड़क निर्माण कार्य में ‘‘अनियमितताओं'' की एक हालिया खबर से जुड़ी है जिसे मुकेश ने कवर किया था और सुरेश चंद्राकर उसी निर्माण कार्य में शामिल बताया जाता है.
क्या बोले गृहमंत्री?
डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या के आरोपी कांग्रेसी नेता ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के सख्त निर्देश पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या के आरोपी कांग्रेसी नेता ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया. आप सब को स्पष्ट कर दूं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का एकदम कड़ा निर्देश है आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें :- CG: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया 8 जनवरी को, तीसरी बार जारी हुई सूचना