MP-CG Top-10 Event News : मध्यप्रदेश के इन्दौर (Indor) और जबलपुर (Jabalpur) दौरे में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म रहेंगी. वहीं भोपाल (Bhopal) में आप आज एयर शो (Air Show) की रिहर्सल देख सकते हैं. छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का समापन करेंगे. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.
1.भोपाल : बड़े तालाब पर देख सकेंगे लड़ाकू विमानों के हैरतअंगेज करतब
भारतीय वायु सेना के वायु वीर बुधवार को बड़े तालाब के आसमान में शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन करते नजर आएंगे. जांबाज पायलट शानदार करतब भी दिखाएंगे. इस बेड़े में एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों से लेकर ट्रांसपोर्ट विमान और लड़ाकू हेलिकॉप्टर शामिल रहेंगे. इनका प्रदर्शन सुबह करीब 10 बजे से शुरू होकर सुबह 11:30 बजे तक चलेगा. इस दौरान करीब 70 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे.
2. इन्दौर : देश की ‘बेस्ट' स्मार्ट सिटी को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President of India Droupadi Murmu) इंडिया स्मार्ट सिटी (Smart City) कॉन्क्लेव के समापन समारोह में इंदौर सहित 66 शहरों को सम्मानित करेंगी. इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 के तहत बुधवार को इंदौर को सात पुरस्कार मिलेंगे. इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आईसेक (आईएसएसी) अवार्ड सेरेमनी में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट मार्ग के दोनों ओर तथा कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के 3 किलोमीटर के दायरे को रेड जोन व नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें : पर्यटन दिवस : प्रकृति की गोद में बसे कोरिया-सरगुजा अंचल में हैं पर्यटकों के लिए कई आकर्षण
3 .जबलपुर : मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नये भवन की आधार शिला रखेंगी राष्ट्रपति मुर्मु
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शाम 4 बजे जबलपुर पहुंचकर ट्रिपल आईटीडीएम के आडिटोरियम से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नये भवन की आधार शिला रखेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 460 करोड़ रुपए की लागत से बन रही मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का वर्चुअली शिलान्यास करेंगी.
4. रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आज समापन करेंगे. 25 सितंबर से चली आ रही इस राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 5 संभागों से आए 1906 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिसमें रायपुर संभाग के 383, दुर्ग संभाग के 379, सरगुजा संभाग के 380 और बस्तर संभाग के 380 खिलाड़ी 16 खेल विधाओं में शामिल होकर अपना दमखम दिखा रहे हैं. इन खेलों में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी (कांचा), रस्सीकूद एवं कबड्डी संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, गिल्ली डंडा, पिट्ठुल एवं गेड़ी दौड़, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं कुश्ती और खो-खो की स्पर्धाएं चल रही हैं.
5. मंडीदीप/औबेदुल्लागंज : आयुष्मान भवः अभियान के तहत आज लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
आयुष्मान भवः अभियान अंतर्गत औबेदुल्लागंज में आज निःशुल्क सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे, जिसके लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लाना आवश्यक है. इस स्वास्थ्य शिविर में गांधी मेडीकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार किया जायेगा. शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों की जांच, मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण, निःशुल्क लैब जांच की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
6. हरदा : राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय दौरा आज से
राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आज से जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.
7.गढ़ाकोटा/रहली :जन आक्रोश यात्रा आज गढ़ाकोटा, रहली पहुंचेगी
कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा आज रहली विधानसभा में प्रवेश करेगी. जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी पूर्व मंत्री अरुण यादव हैं. दोपहर 3 बजे यात्रा शाहपुर में प्रवेश करेगी. शाहपुर में सभा के बाद यात्रा गढ़ाकोटा पहुंचेगी. जहां मुख्य बस स्टैंड पर सभा का आयोजन किया जाएगा.
8.अंबिकापुर: डिप्टी सीएम महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार का करेंगे भूमिपूजन
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आज मां महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार का भूमिपूजन करेंगे. करीब 50 लाख रुपए की लागत से 50 फीट चौड़े और 25 फीट ऊंचे प्रवेश द्वार का निर्माण नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के द्वारा कराया जा रहा है.
9.कोरबा : उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक द्वारा प्रायोजित अति सूक्ष्म इकाई संवर्धन कार्यक्रम के तहत उद्यमिता जागरुकता शिविर का आयोजन ग्रामीण स्वरोजगार केन्द्र (आरसेटी) कोरबा में आज किया जाएगा. शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को उद्यमिता के बारे में जानकारी देना और उन्हें उद्यमी बनाने में सहायता करना है.
10. ग्वालियर : रामलीला समारोह के लिए भूमिपूजन करेंगे ऊर्जा मंत्री
ग्वालियर में 14 से 25 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन लक्ष्मीबाई समाधि के सामने रामलीला मैदान में किया जाएगा. श्री रामलीला समारोह मंडली, वृंदावन द्वारा लीला का मंचन किया जायेगा. रामलीला समारोह के लिए भूमिपूजन आज ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर द्वारा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : खंडवा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर खटिया लगाकर लेटे, गड्ढों में पौधे लगाकर बनाया बगीचा