विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2023

MP-CG Top-10 Event : छत्तीसगढ़ में अमित शाह-प्रियंका गांधी, तो मध्यप्रदेश में जेपी नड्‌डा-अखिलेश यादव का चुनावी दौरा

Top 10 Event : जहां कवर्धा जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का दौरा है तो वहीं बलोद (Balod) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) चुनावी सभा में शामिल होंगी. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), मंदसौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) और छतरपुर में समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आम सभा को संबोधित करेंगे.

MP-CG Top-10 Event : छत्तीसगढ़ में अमित शाह-प्रियंका गांधी, तो मध्यप्रदेश में जेपी नड्‌डा-अखिलेश यादव का चुनावी दौरा

MP-CG Top-10 Event News : आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के दो दिग्गज स्टार प्रचारक आमसभा को संबोधित करेंगे. जहां कवर्धा जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का दौरा है तो वहीं बलोद (Balod) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) चुनावी सभा में शामिल होंगी. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), मंदसौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) और छतरपुर में समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आम सभा को संबोधित करेंगे. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

1. कवर्धा : केन्द्रीय मंत्री अमित शाह का आगमन

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 3 नवम्बर को ग्राम रणवीरपुर में पंडरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्यशी (BJP Candidate) भावना बोहरा के पक्ष में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे. पंडरिया विधानसभा में 7 नवम्बर को प्रथम चरण में चुनाव होने हैं.

2. बलोद : प्रियंका गांधी की अंतागढ़ में चुनावी सभा

छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रही हैं.  प्रियंका गांधी 3 नवंबर को छत्तीसगढ़ पर दौरे रहेंगी. इस दौरान प्रियंका गांधी अंतागढ़ और बालोद जाएगी. यहां प्रियंका गांधी दो बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगी.

3. रायपुर : अमित शाह जारी करेंगे घोषणा पत्र 

भाजपा ने आखिरकार विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र जारी करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आज 3 नवंबर को भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी. यह घोषणा पत्र भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जारी किया जाएगा. इस घोषणा पत्र को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जारी करेंगे.

4. रीवा : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे जनसभा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 3 नवंबर को ही मप्र दौरे पर आ रहे हैं. नड्डा 3 नवंबर को रीवा आएंगे. 11.15 बजे त्योंथर पहुंचेंगे. दोपहर 1.20 बजे सिरमौर में सभा को संबोधित करेंगे, रीवा में रात्रि विश्राम भी करेंगे. 

5. अकलतरा : CM केजरीवाल और भगवंत मान का रोड शो

आम आदमी पार्टी से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान आज छत्तीसगढ आएंगे. शुक्रवार दोपहर में रायपुर पहुंचने के बाद भी सीधे अकलतरा के लिए रवाना होंगे. अकलतरा में दोनों आनंद प्रकाश मिरी के समर्थन में रोड शो करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत अकलतरा में रोड शो करने के बाद बिलासपुर पहुंचेंगे और बिलासपुर में ही रात बिताएंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के संबंध में बैठक करेंगे.

6. कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर दौरे पर रहेंगे.आज नरहरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. नरहरपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों को साधने के प्रयास करेंगे.

7. मंदसौर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की रैली

3 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने मंदसौर पहुंचेंगे. वे मंदसौर शहर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 नवंबर 2023 की सुबह 10.30 बजे मंदसौर पहुंचेंगे. वे शहर के गांधी चौराहा पर जिले की चारों विधानसभाओं के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. मंच से कमलनाथ मंदसौर विधानसभा प्रत्याशी विपिन जैन, मल्हारगढ़ के पुरुषोत्तम सिसौदिया, सुवासरा के राकेश पाटीदार, गरोठ के सुभाष कुमार सोजतिया के समर्थन में मतदाताओं के वोट की अपील करेंगे.

8.छतरपुर: अखिलेश यादव चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 3 नवम्बर को छतरपुर के चंदला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पार्टी ने यहां से पुष्पेंद्र अहिरवार को उतारा है. इससे पहले अखिलेश ने रीवा में 27 सितम्बर को विंध्य क्षेत्र में रीवा में चुनावी रैली की थी. सपा ने एमपी में 79 उम्मीदवार उतारे हैं.

9.नीमच: नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 3 नवंबर को भाजयुमो के बैनर तले आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे. जिले में हजारों की संख्या में ऐसे नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची जुड़े हैं, जो पहली बार राष्ट्रीय हित में अपना मतदान करेंगे.

10. भोपाल:  भोपाल हाट में खादी फैशन शो का आयोजन

खादी हैंडलूम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार फिर खादी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.1 सप्ताह तक चलने वाले इस खादी महोत्सव में रोज रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. 3 नवंबर को खादी साड़ी, खादी कुर्ता व विभिन्न परिधानों की नई श्रृंखला को बढ़ाने के लिए भोपाल हाट में शाम 7 बजे से फैशन शो का आयोजन होगा.

यह भी पढ़ें : MP Election : इन 5 अंचलों से तय होती है मध्यप्रदेश की सत्ता, जानिए 2 क्षेत्रों की पूरी कहानी आंकड़ों की जुबानी...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close