विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2024

इस तारीख से शुरू होगा 'मोहारा पुन्नी मेला', जानिए, कितना पुराना है इसका इतिहास और रिवाज

Mohara Punni Fair 2024 : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में लगने वाला 'मोहारा पुन्नी मेला' काफी खास है. मिली जानकारी के अनुसार, ये मेला 100 सालों से यहां लगता चला आ रहा है. इसको लेकर तैयारियां जारी हैं. जानें इस साल कब से कबतक लगेगा मेला.

इस तारीख से शुरू होगा 'मोहारा पुन्नी मेला', जानिए, कितना पुराना है इसका इतिहास और रिवाज
CG News:  दस दशक पुराना है 'मोहारा पुन्नी मेले' का रिवाज, तैयारियां शुरू, जानें कब से लगेगा ?

Chhattisgarh Mohara Punni Fair : छत्तीसगढ़ के 'मोहारा पुन्नी मेले' का इतिहास एक नहीं करीब 100 साल पुराना है. राजनांदगांव शहर से लगे मोहारा शिवनाथ नदी के तट पर हर वर्ष मोहारा पुन्नी मेला लगता है. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. लगभग 100 सालों से अधिक समय से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है,जहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इस मेले का आयोजन होता है. ये मेला तीन दिनों तक लगेगा. 

भगवान शंकर की पूजा से शुरू होगा ये मेला

14 नवंबर से इस मेले की शुरुआत की जाएगी. इस बीच शिवनाथ नदी तट पर भगवान शिव के मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाएगी. मेले को लेकर झूले और अन्य सामग्रियों के स्टाल लगाए जा रहे हैं,जिसे देखने हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र के लोग यहां पहुंचते हैं. मेले का आनंद लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Cow Sanctuary: गौवंशों के लिए CG में बनेगा 154 एकड़ में अभ्यारण्य, नवंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य

'यह मेला रियासतकाल से चला आ रहा'

वहीं, इसको लेकर समिति के सदस्य राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शिवनाथ तट क्षेत्रीय विकास समिति के द्वारा तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला रियासतकाल से चला आ रहा है. मेले में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं. यह मेला ग्रामीण अंचल और शहरी क्षेत्र के निवासियों के लिए मिला-जुला मेला होता है. 21 दिन पहले से मेले की तैयारी शुरू कर दी गई. यह मेला रियासतकाल से चला रहा है, जहां बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग इस मेले को देखने पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें- इस्तीफा दे रहे डॉक्टरों से स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ये पेशा समाजसेवा का, थोड़ी तकलीफ उठानी पड़े तो उठा लेना चाहिए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close