
Model answers for the recruitment exam sub-engineers: छत्तीसगढ़ में युवाओं से जुड़ी एक बड़ी खबर है. यहां जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर्स की भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जारी कर दिए गए हैं. आपत्ति के लिए भी आखिरी डेट इसी महीने रखी गई है. आइए जानते हैं अगस्त महीने की किस तारीख तक इसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
जुलाई में परीक्षा का हुआ था आयोजन
दरअसल छत्तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर्स के खाली पदों पर भर्ती की जा रही है. इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यापमं ने जुलाई में परीक्षा का आयोजन किया था. इसके बाद अब मॉडल आंसर भी जारी कर दिए गए हैं. मॉडल आंसर पर आपत्ति के लिए 11 अगस्त दोपहर 3:00 तक व्यापम की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है.
121 पदों पर सब इंजीनियर की भर्ती
जल संसाधन विभाग में 121 पदों पर सब इंजीनियर की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था. 121 में से 105 सिविल और 16 विद्युत/ यांत्रिकी उप अभियंता के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा हुई थी. 121 पदों के लिए 20000 से अधिक अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
ये भी पढ़ें 3 महीने के अंदर ही सोलर पावर प्लांट लगा लें, वरना... अब इन्हें लग सकता है बिल का बड़ा झटका
ये भी पढ़ें जून 2026 तक बंद नहीं होगा कुम्हारी टोल प्लाजा, केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद के पत्र का दिया जवाब