विज्ञापन

Indian Railway New Rule: भोपाल मंडल के WL व RAC यात्रियों को राहत; अब 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

Indian Railway Reservation Chart New Rule: रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस नई व्यवस्था से यात्रियों को अनावश्यक रूप से स्टेशन आने-जाने से राहत मिलेगी, लंबी दूरी की यात्राओं में अनिश्चितता और मानसिक तनाव में कमी आएगी तथा कुल मिलाकर यात्री सुविधा और यात्रा अनुभव में उल्लेखनीय सुधार होगा.

Indian Railway New Rule: भोपाल मंडल के WL व RAC यात्रियों को राहत; अब 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट
Indian Railway New Rule: भोपाल मंडल के WL व RAC यात्रियों को राहत; अब 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

Indian Railway Train Reservation Chart Time Change:  रेल यात्रियों को आरक्षण (Reservation Status) की स्थिति की समय रहते सटीक जानकारी उपलब्ध कराने और दूर-दराज से यात्रा करने वाले यात्रियों की असमंजस की स्थिति को कम करने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने पहली आरक्षण चार्ट (Reservation Chart) तैयार करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा सभी जोनल रेलवे को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं. भोपाल मंडल पर 10 घंटे पूर्व आरक्षण चार्ट की नई आरक्षण व्यवस्था दिनांक 01 जनवरी 2026 से लागू होगी.

ऐसे बनेगा रिजर्वेशन चार्ट 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय सुबह 05:01 बजे से दोपहर 14:00 बजे के बीच होता है, उनकी पहली आरक्षण चार्ट अब प्राथमिकता के आधार पर पिछले दिन रात 20:00 बजे तक तैयार की जाएगी. इस व्यवस्था से यात्रियों को एक दिन पहले ही अपनी आरक्षण स्थिति की स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो सकेगी, जिससे वे अपनी यात्रा की योजना बेहतर ढंग से बना सकेंगे.

इसी प्रकार, जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय दोपहर 14:01 बजे से रात्रि 23:59 बजे के बीच और रात्रि 00:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक होता है, उनका पहला आरक्षण चार्ट अब कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा.

इससे प्रतीक्षा सूची में शामिल यात्रियों को समय पर निर्णय लेने में सुविधा मिलेगी. ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट अब उनके प्रस्थान समय से 10 घंटे पूर्व तैयार होने के अनुसार इमरजेंसी कोटे के आवेदन एक दिन पूर्व स्वीकार किये जायेंगे.

रेलवे की अपील

अधिकारियों ने कहा कि इस नई व्यवस्था से यात्रियों को अनावश्यक रूप से स्टेशन आने-जाने से राहत मिलेगी, लंबी दूरी की यात्राओं में अनिश्चितता और मानसिक तनाव में कमी आएगी तथा कुल मिलाकर यात्री सुविधा और यात्रा अनुभव में उल्लेखनीय सुधार होगा. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी आरक्षण स्थिति की जानकारी समय-समय पर अधिकृत माध्यमों से प्राप्त कर यात्रा की योजना बनाएं.

यह भी पढ़ें : Train Ticket Price Hike: नया रेलवे फीस स्ट्रक्चर लागू; जानिए रेल यात्रा का सफर कितना महंगा हुआ

यह भी पढ़ें : Indian Railways: मिजोरम को पहली बार राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने का ऐतिहासिक काम पूरा, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

यह भी पढ़ें : Welcome 2026: हनुवंतिया जल महोत्सव; नर्मदा की लहरों पर नववर्ष का जश्न, लग्जरी टेंट वाटर स्पोर्ट्स का रोमांच

यह भी पढ़ें : New Year Gift: नए साल से MP में गांव-गांव तक सस्ती बस सेवा; CM मोहन ने सुगम लोक परिवहन सेवा का किया ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close