CG News in Hindi : छात्राओं का चावल छात्रावास से सरपंच के घर पहुंच गया. इसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे. मामला मनेंद्रगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत बंजी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास का है. चावल की बोरी सरपंच के घर पहुंचाए जाने का मामला चर्चा में है. रविवार को एक सफेद वैन (क्रमांक सीजी 07 बीसी 5407) में लगभग 25 से 30 बोरी चावल लोड था. ये चावल पाराडोल सरपंच अभिराज सिंह के घर ले जाया गया. बात दोपहर की है, जब वैन ने दो बार छात्रावास से चावल सरपंच के घर पहुंचाया.
कालाबाजारी की हो रही चर्चा
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में यह चर्चा तेज हो गई है कि छात्रावास के बच्चों के भोजन के लिए आए चावल की कालाबाजारी हो रही है. इससे पहले भी छात्रावास में इस तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिससे यह मामला और भी संदेहास्पद हो गया.
अधीक्षिका और सरपंच ने जानें क्या कहा...
छात्रावास अधीक्षिका आराधना एक्का ने सफाई देते हुए कहा कि चावल में कीड़े और इल्लियां लग गई थीं, जिसे साफ करने के लिए बाहर भेजा गया. उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी ऐसी परिस्थितियों में चावल की सफाई करवाई गई थी. वहीं, सरपंच अभिराज सिंह ने पहले कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बाद में उन्होंने माना कि उनके घर में धान कूटने की चक्की है, जहां चावल से कीड़े और गंदगी साफ करने के लिए छात्रावास से चावल मंगाया गया था.
ये भी पढ़ें- Good News: अब निजी अस्पताल के डॉक्टर भी सरकारी अस्पतालों में दे सकेंगे सेवाएं, मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला
स्थानीय लोगों ने कि जांच की मांग
स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना की जांच की मांग की है.लोगों का कहना है कि यदि चावल में समस्या थी, तो उसे साफ करने के लिए सरकारी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था. चावल को सरपंच के घर पहुंचाना गंभीर सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़ें- CGPSC Scam: टामन-श्रवण की फिर बढ़ी मुश्किलें, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल