विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2024

Good News: अब निजी अस्पताल के डॉक्टर भी सरकारी अस्पतालों में दे सकेंगे सेवाएं, मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

MP Government Hospitals: सरकारी अस्पतालों में नियुक्त प्राइवेट डॉक्टर को 1 साल के अनुबंध पर रखा जाएगा. इस संबंध में आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति के लिए न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव अनिवार्य किया गया हैं.

Good News: अब निजी अस्पताल के डॉक्टर भी सरकारी अस्पतालों में दे सकेंगे सेवाएं, मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला
प्रतीकात्मक तस्वीर

Private Doctors: अब सरकारी अस्पताल में सरकारी ही नही, प्राइवेट अस्पतालों में काम करने वाले चिकित्सक भी सेवा दे सकेंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी दूर करने के लिए  यह फैसला लिया है. यानी सरकार अब निजी डॉक्टरों से अनुबंध करेगी और प्राइवेट चिकित्सकों को प्रति केस के हिसाब से भुगतान करेगी.

सरकारी अस्पतालों में नियुक्त प्राइवेट अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर्स को 1 साल के अनुबंध पर रखा जाएगा. इस संबंध में आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति के लिए न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव अनिवार्य किया गया हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी अस्पताल में विशेषज्ञ खाली पदों पर निजी डॉक्टरों का अनुबंध करने के लिए प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक समिति बनाई है.

ये भी पढें-Dummy Candidate: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल में पहुंचे चार डमी परीक्षार्थी, ऐसे पकड़े गए सारे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close