
Khargone News: खरगोन जिले के बेलम बुजुर्ग गांव का रहने वाला एक परिवार महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया था, इस दौरान 27 जनवरी की रात भगदड़ मचने से पहले परिवार का एक सदस्य नहारू मंशारे लापता हो गये थे. महाकुंभ से लापता हुए इस व्यक्ति का उत्तरप्रदेश पुलिस अब तक कोई पता नहीं लगा पाई है. परेशान पत्नी और पीड़ित परिवार इस संबंध में खरगोन एसपी धर्मराज मीना से मुलाकात कर लापता व्यक्ति का सुराग लगाने की गुहार लगाई है.
क्या है मामला?
पीड़ित परिवार प्रयागराज महाकुंभ में 27 जनवरी 2025 को स्नान करने गया था. इस दौरान 28 और 29 जनवरी की रात भगदड़ के दौरान बेलमपुर बुजुर्ग गांव निवासी नाहरू मंशारे लापता हो गये थे. सात माह में तीन बार पत्नि और परिजन प्रयागराज जा चुके हैं, लेकिन प्रयागराज पुलिस कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे रही है. पीड़ित पत्नी ने प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी पति का सुराग लगाने की मांग की है. खरगोन पुलिस से मिलकर परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन और प्रदेश सरकार से इन्दौर के सोनम, राजा रघुवंशी हत्याकांड की तर्ज पर लापता ग्रामीण नाहरू मंशारे को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है. इस दौरान एसपी धर्मराज मीना ने पीडित महिला और ग्रामीणों को उत्तरप्रदेश पुलिस से सम्पर्क कर मदद का आश्वासन दिया.
पुलिस का क्या कहना है?
एसपी मीना का कहना है कि "खरगोन पुलिस टीम प्रयागराज जायेगी. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला अपने पति की फोटो और आवेदन लेकर एसपी ऑफिस पहुंची थी. महिला का कहना है कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के दिन से ही उसका पति लापता है. शीघ्र ही खरगोन से एक पुलिस टीम को प्रयागराज भेजकर महिला के पति के बारे में जानकारी हासिल करेगी. खरगोन पुलिस पीड़ित महिला की हर संभव मदद करेगी."
यह भी पढ़ें : Myntra: 1,654 करोड़ रुपये के कथित FDI उल्लंघन के लिए ED ने मिंत्रा के खिलाफ दर्ज किया फेमा का केस
यह भी पढ़ें : ENG vs IND: मैनचेस्टर के मैदान का किंग है ये बल्लेबाज, इनके बल्ले से निकले हैं इतने रन
यह भी पढ़ें : Jabalpur Murder Case: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी; जबलपुर पुलिस का बड़ा खुलासा, जानिए मर्डर मिस्ट्री की दास्तां
यह भी पढ़ें : Bhopal Girl Gang Rape Case: पॉक्सो और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत चलेगा मुकदमा, इनके खिलाफ आरोप तय