
Bastar DSP Transfer: छत्तीसगढ़ गृह विभाग (Chhattisgarh Home Department) की ओर से गुरुवार की शाम एक आदेश जारी किया गया है. इसमें प्रदेश स्तर पर कुल 11 डीएसपी अधिकारियों (DSP Officers) का तबादला हुआ है. मुख्य रूप से बस्तर रेंज (Bastar Range) में अधिकर अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है. योगेश कुमार साहु DSP डायल 112 से कांकेर ट्रांस्फर किए गए हैं. इसके साथ ही, जितेन्द्र कुमार खुंटे डीएसपी जांजगीर-चांपा से दंतेवाडा भेजे गए हैं. बता दें कि बीते 6 महीने में ये सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है.
बीजापुर और सुकमा में नए डीएसपी
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मनोज कुमार तिर्की, SDOP बेमेतरा को बीजापुर भेजा गया है. साथ ही, मनीष कुमार कुवंर, SDOP सक्ती को सुकमा भेजा गया है. सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी क्राइम बिलासपुर से बीजापुर गए हैं. लितेश सिंह, डीएसपी कोंडागांव से गरियाबंद भेजे गए हैं. हरीश कुमार पाटिल, सीएसपी छावनी दुर्ग को बीजापुर ट्रांस्फर किया गया है.
ये भी पढ़ें :- President Police Medal: MP पुलिस के 4 अधिकारियों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक, 17 को सराहनीय सेवा पदक
बस्तर रेंज में नए डीएसपी
मिलिंद पांडे, एसडीओपी बागबाहरा महासमुंद को बीजापुर ट्रांस्फर किया गया है. इसके अलावा, जितेन्द्र कुमार कुंभकार, डीएसपी डीएसबी दंतेवाडा को दंतेवाडा, सौरभ उइके, एसडीओपी सुरजपुर को सुकमा और अजय कुमार सिंह, डीएसपी नारायणपुर को नारायणपुर भेजा गया है. इस तरह से बस्तर रेंज में लगभग 6 से अधिक डीएसपी अधिकारियों को ट्रांस्फर किया गया है.
ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में स्कॉर्पियो से मिला 4 करोड़ से ज्यादा कैश, सीट के नीचे चेंबर में छिपाकर रखी थी रकम