विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2023

'सत्ता में बैठकर सट्टे का खेल खेला': स्मृति ईरानी का सीएम बघेल पर हमला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महादेव बेटिंग एप (Mahadev Betting App) में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आने के बाद उनपर जमकर निशाना साधा.

'सत्ता में बैठकर सट्टे का खेल खेला': स्मृति ईरानी का सीएम बघेल पर हमला
समृति ईरानी का सीएम बघेल पर तंज

Mahadev App Case: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने महादेव बेटिंग एप (Mahadev Betting App) में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का नाम सामने आने के बाद उनपर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सत्ता में रहकर 'सत्ता का खेल' छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का एक बहुत बड़ा चेहरा बन चुका है. कल भूपेश बघेल के खिलाफ कुछ चौंका देने वाले तथ्य देश के सामने आए हैं. असीम दास नामक एक व्यक्ति से 5.30 करोड़ रुपए से ज्यादा बरामद हुए हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं आज कुछ प्रश्न पूछना चाहती हूं -क्या ये सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे? क्या ये सत्य है कि शुभम सोनी के एक वॉइस मैसेज के माध्यम से असीम दास को ये आदेश दिया गया कि वो रायपुर जाएं और भूपेश बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें?'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईरानी ने कहा, 'भूपेश बघेल के बारे में कल हुए खुलासे से देश स्तब्ध रह गया. असीम दास नाम के शख्स के पास से 5.30 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की गई. क्या कांग्रेस नेताओं को शुभम सोनी के जरिए असीम दास से पैसे मिले? क्या असीम दास ने शुभम सोनी को रायपुर जाकर बघेल को चुनाव खर्च के रूप में पैसे सौंपने का निर्देश दिया था?'

ये भी पढ़ें- CG Election 2023 : बीजेपी का CM पर तंज, कहा-छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सटोरिया निकला!

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा, 'कांग्रेस पार्टी हवाला ऑपरेटरों का इस्तेमाल कर छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ रही है. छत्तीसगढ़ पुलिस और आंध्र प्रदेश बीजेपी के प्रशासनिक दायरे में नहीं आते हैं. तो क्या भूपेश बघेल अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं?'

उन्होंने कहा कि असीम दास ने अपने बयान में कबूल किया है कि वो आदेश के मुताबिक दुबई आए थे. उन्हें आदेश दिया गया था कि कांग्रेस के चुनाव खर्च के लिए पैसे दिए जाएं. असीम दास ने कबूल किया है कि ये पैसा महादेव ऐप के तहत अवैध सट्टेबाजी का है.  दास ने कबूल किया है कि शुभम सोनी महादेव ऑनलाइन बुक के शीर्ष स्तर के प्रबंधन का हिस्सा है...'

ये भी पढ़ें- Mahadev Betting App Case : सीएम भूपेश बघेल का जवाब- दिख रही है ईडी की नीयत और केंद्र सरकार की बदनीयत

बता दें कि शुक्रवार को ईडी (ED) ने ये दावा किया कि उसने पैसे का लेन-देन करने वाले एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया है. पूछताछ के दौरान ुसने कहा कि  महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं.

ये भी पढ़े: MP Elections: अमित शाह आज फिर आएंगे ग्वालियर, इंटक मैदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close