विज्ञापन

Mahashivratri: माता पार्वती ने रूप बदला तो धूनी रमा कर बैठ गए थे भोले बाबा... जानें इस जगह की क्या है मान्यताएं? 

Maha shivratri Special Story: वैसे तो देश में कई ऐसी जगह हैं जहां प्रभु श्रीराम से लेकर भगवान भोलेनाथ की कुछ मान्यताएं और कहानियां जुड़ी हुई हैं. इनमें से छत्तीसगढ़ के बालोद में भी एक जगह है. जो बाबा भोलेनाथ और प्रभु श्रीराम की कहानियों को संजोए हुए है. इसका नाम है भोला पठार. आइए जानते हैं इस पठार से जुड़ी कहानी और मान्यताएं.  

Mahashivratri: माता पार्वती ने रूप बदला तो धूनी रमा कर बैठ गए थे भोले बाबा... जानें इस जगह की क्या है मान्यताएं? 

Maha Shivratri Special: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से करीब 18 किलोमीटर दूर ग्राम पर्रेगुड़ा के पास घने जंगल में  स्थित भोलापठार अपने आप में अद्भुत और अलौकिक पठार है. जमीन (भूतल)से करीब 400 फीट ऊपर काले पत्थरों का यह पठार त्रेता युग से लेकर महाभारत की कहानियों को अपने अंदर संजोए रखा है. यहां स्थित चट्टानों के बीच कुंड में 12 महीने पानी रहता है. घने जंगलों और चट्टानों के बीच इस भोला पठार की कहानी रामायण और महाभारत काल से है. महाशिवरात्रि हो या सावन का महीना यहां शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती है. 

ये है मान्यताएं

दरअसल इसकी कहानी त्रेता युग से जुड़ी हुई है त्रेतायुग में जब भगवान शिव और पार्वती धमतरी के पास स्थित सिहावा के श्रृंगी ऋषि पर्वत से वापस कैलाश पर्वत की तरफ जा रहे थे. तब बीच में भोला पठार में वह विश्राम करने के लिए रुके. इसी बीच माता सीता की तलाश में भगवान राम और लक्ष्मण जंगलों में भटकते हुए आ रहे थे. जहां माता पार्वती ने भगवान राम की परीक्षा लेने की ठानी और सीता का रूप धारण कर राम भगवान के सामने प्रकट हो गई. इस बात से नाराज होकर भगवान भोलेनाथ यही धूनी रमा के बैठ गए और इसका नाम भोला पठार पड़ गया.

Latest and Breaking News on NDTV
यहीं से कुछ ही दूर पर सिया देवी मंदिर भी है .क्योंकि माता पार्वती ने सीता का रूप धारण कर राम की परीक्षा ली थी . इस वजह से इस पठार से कुछ ही दूरी पर स्थित सिया देवी मंदिर भी है.                  

काले पत्थर और चट्टानों  में बसा भोला पठार में लोगों की अपार श्रद्धा है लोग यहां पर आकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान भोलेनाथ को मनाने के लिए तरह-तरह की पूजा पाठ करते हैं.कुछ लोग नारियल को पेड़ों में बांधकर अपनी मन्नतें मांगते हैं. बताया जाता है कि सावन मास हो या महाशिवरात्रि या हजारों की तादाद में लोग आकर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं और भोलेनाथ उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं .

बताया जाता है कि इस पठार में कई ऋषि मुनि आकर तप करते थे इस दौरान उनके आसपास अगर शेर चीता बैठ जाया करते थे .यहां कई सारे चमत्कार के भी दावे किए जाते हैं जिन्हें यहां के ग्रामीण बताते हैं और भोला पठार  की महिमा के रूप में याद कर लोगों को सुनाते हैं
Latest and Breaking News on NDTV

इस भोला पठार में सबसे अद्भुत और अलौकिक चीज 400 फीट ऊपर काले चट्टानों और पत्थरों के बीच एक कुंड है इस कुंड में 12 महीना चाहे भीषण गर्मी क्यों ना हो पानी रहता है .कुंड से एक मग पानी निकाले या पूरा एक बाल्टी भरकर पानी निकले. पानी का लेवल यथावत  रहता है.इस पानी को अमृत की तरह माना जाता है .इसे पीने से कई तरह के चर्म रोग भी ठीक हो जाते हैं. लोग इस पानी को अपने घरों में बोतलों में भरकर ले जाते हैं .आज तक कोई नहीं जान पाया कि इस  कुंड  में कहां से पानी आता है  यह लोगों के लिए कौतूहल का विषय है

Latest and Breaking News on NDTV

इस भोला पठार में एक और अद्भुत और अलौकिक चीज देखने को मिलती है . काले पत्थरों और चट्टानों में कई तरह से घोड़े, हाथी के पैरों के निशान स्पष्ट नजर आते हैं. कहा जाता है कि महाभारत के समय जब पांडव युद्ध के लिए जा रहे थे. तो इसी रास्ते से गुजरे थे, जहां घोड़े और हाथियों के पैरों के निशान हैं. वही बड़ा पद चिन्ह नजर आता है. कई सालों से मान्यता है कि ये भीम के पैर के निशान हैं. पांडव पुत्र भीम जो काफी बलशाली और शक्तिशाली माने जाते थे .उनका यह पद चिन्ह है जिसे आस्था मानकर पूजा अर्चना करते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV


घने जंगलों के बीच जमीन से 400 फीट ऊपर काले चट्टानों और पहाड़ों का यह पठार भोला पठार अपने आप में लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. त्रेता  युग से लेकर महाभारत की कहानियों को सहेजे इस भोला पठार में भोला दशहरा भी मनाया जाता है .कई बार इस जगह को पर्यटन स्थल में शामिल करने की मांग भी की गई. लेकिन आज तक वह मांग पूरी नहीं हो पाई.लेकिन इस भोला पठार में  लोगों की अपार श्रद्धा देखी जाती है . 

ये भी पढ़ें Election Date: जिला-जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख तय, BJP या कांग्रेस जानें किसका पलड़ा है भारी?

ये भी पढ़ें Election Results: नक्सलियों ने हमला कर किया था अधमरा, अब इलाके की जनता ने पहनाया जीत का ताज, दिल दहलाने वाली थी वारदात 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close