
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज शहर के नगर वार्ड क्रमांक 5 ताजिया चौक में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. मृतका की पहचान आविदा अंसारी पिता यार मोहम्मद उर्फ बबुली के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब तीन साल पहले मोहम्मद अंसारी से हुई थी. दोनों के ढाई साल का बेटा भी है. परिजनों का आरोप है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है.
चोट के निशान मिले
परिजनों ने बताया कि उन्हें मौत की जानकारी तक नहीं दी गई, बल्कि शव को चुपचाप मऊगंज अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया गया. जब मृतका की मां और अन्य परिजन पहुंचे, तो उन्होंने शरीर पर कई जगह चोट के गंभीर निशान देखे, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई.
मृतका की मां का दावा है कि उनकी बेटी को मोहम्मद अंसारी भगाकर ले गया था और उसके साथ शादी कर ली थी. इसके बाद से ही वह उस पर दहेज के लिए पांच लाख रुपये का दबाव बना रहा था. उन्होंने कहा कि आए दिन बेटी को प्रताड़ित किया जाता था, जिसकी जानकारी भी समय-समय पर मायके पक्ष को मिलती रही.
सबसे गंभीर आरोप मऊगंज पुलिस पर लगाए गए हैं. परिजनों का कहना है कि जब वे हत्या की शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें टाल दिया और बिना किसी एफआईआर के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी. यहां तक कि आत्महत्या के नाम पर मृतका की मां से जबरन अंगूठा भी लगवा लिया गया. इस पूरे मामले में NDTV ने पुलिस का पक्ष जानने के लिए भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन अफसरों से संपर्क नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता और एडमिशन प्रक्रिया पर जारी रहेगी रोक, हाईकोर्ट ने नर्सिंग मामलें में ये मांगा