Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (LokSabha Election 2024) की तारीखों की घोषणा हो गई है, राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही हैं. कई सीटों पर उमीदवार (Lok Sabha Candidate) घोषित हो चुके हैं जबकि कुछ सीटों पर मंथन होना बाकी है. इसी बीच एक बेहद रोचक स्थिति तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बन रही है, जहां एक ही सीट पर एक ही नाम के 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. ये सीट कोई और नहीं बल्कि वीआईपी सीट (VIP Seat) रामनाथपुरम (Ramanathapuram Lok Sabha Seat) है, जहां से पूर्व सीएम (Former Chief Minister of Tamil Nadu) ओ पनीरसेल्वम (O Panneerselvam) चुनाव लड़ रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं इस पूरे मामले पर...
यहां मुकबला OPS vs OPS vs OPS vs OPS vs OPS का है
तमिलनाडु की 39 संसदीय सीटों में से एक रामनाथपुरम सीट भी है. इस समय यह सीट सुर्ख़ियों में बनी हुई है, यहां पर एक ही नाम के 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
मदुरै जिले के उसिलामपट्टी के रहने वाले ओ पन्नीरसेल्वम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, दक्षिण कट्टूर से ओ पन्नीरसेल्वम, मदुरै जिले के तिरुमंगलम तालुका वागैकुलम से ओ पन्नीरसेल्वम और मदुरै चोलाई अजाकुपुरम से ओ पन्नीरसेल्वम ने अपना नामांकन दाखिल किया.
वोटर्स के बीच हो सकता है कन्फ्यूजन, इसलिए चुनाव चिन्ह का हो रहा टेंशन
एक ही लोकसभा सीट पर एक ही नाम के 5 उम्मीदवार होने से वोटर्स में कन्फ्यूजन पैदा हो सकता है, जिसकी वजह से पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थक चिंतित भी हैं. पूर्व सीएम ने आग्रह किया था कि उन्हें अंगूर, बाल्टी या कटहल चुनाव चिन्ह (Election Symbol) दिया जाए, लेकिन 2 अन्य उम्मीदवारों ने भी इसी तरह के चुनाव चिन्ह की मांग की है. हालांकि उनका कहना है कि चुनाव चिन्ह से ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता, चुनाव में चिन्ह से ज़्यादा महत्वपूर्ण उम्मीदवार होता है.
जब एक नाम के 11 प्रत्याशी थे मैदान में
भारतीय राजनीति के इतिहास में ये पहली बार नहीं है जब एक ही नाम के कई उम्मीदवार एक ही सीट से चुनाव लड़ रहे हो. इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2014) में एक ही नाम के 4 या 5 नहीं बल्कि 10 उम्मीदवार एक ही सीट से मैदान में उतरे थे.
हालांकि इसके बावजूद भाजपा के चंदू लाल साहू इस चुनाव को जीते थे. बाकि के अन्य सभी चंदू लाल साहू को भी 60 हजार के करीब वोट मिले थे. बीजेपी की जीत के बाद अजीत जोगी ने यहां बीजेपी पर ईवीएम (EVM) से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें:
**MP के इन नर्सिंग कॉलेजों की 'सर्जरी' जरूरी, जानिए हाईकोर्ट में CBI ने किन खामियों को बताया
**EVM की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए कांग्रेस का प्लान! पूर्व CM भूपेश बघेल का देखिए ये बयान