Lok Sabha Election 2024: इन दिनों लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी प्रमुख पार्टियां (Political Parties) अलर्ट मोड पर हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार (Lok Sabha Candidates) अपने-अपने चुनावी क्षेत्र (Lok Sabha Seats) पर सभाएं और चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. बात अगर चुनाव की हो और उसमें कांग्रेस की तरफ से ईवीएम (EVM) का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. कांग्रेस हाईकमान के नेताओं जैसे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel) दिग्गज उम्मीदवारों तक ईवीएम पर निशाना साध रहे हैं. वहीं एक सभा के दौरान भूपेश बघेल लोगों को बता रहे हैं कि कैसे चुनाव बैलेट पेपर से कराए जा सकते हैं?
पहले देखिए ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग ने क्या था?
An ode to #EVMs
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
CEC Rajiv Kumar answers all questions raised on EVMs, watch out for his self composed shayari during the press conference on announcement of Election Schedule! #ChunavKaParv #DeshKaGarv #LokasabhaElection2024 #ElectionCommission #electiondate pic.twitter.com/9np3bPF7aL
जिस दिन लोकसभा चुनावों की तरीखों का ऐलान किया गया था. उस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने जानकारी देते हुए कहा था कि ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ना ठीक नहीं. उन्होंने अपनी कुछ पंक्तियां भी सुनाई थीं.
लगातार EVM को टारगेट कर रही है कांग्रेस
EVM के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते। pic.twitter.com/7BhPQa78Kk
— Congress (@INCIndia) March 26, 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के समापन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि राजा की आत्मा ईवीएम में है और राजा की आत्मा CBI, ED और IT में है. कई नेता को डराया जा रहा है और लोग डरकर BJP में शामिल हो रहे हैं.
अब सुनिए भूपेश बघेल का बयान
राजनांदगांव लोकसभा सीट (Rajnandgaon Lok Sabha Seat) छत्तीसगढ़ की प्रमुख वीआईपी सीटों (VIP Seat) में से एक है. यहां से वर्तमान में सांसद (Member of the Lok Sabha) संतोष पांडे (Santosh Pandey) को बीजेपी ने दोबारा मौका देते हुए लोकसभा प्रत्याशी (BJP Lok Sabha Candidate) बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) को राजनांदगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. अब पूर्व मुख्यमंत्री के राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव लड़ने से यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है और सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं. दोनों ही प्रत्याशी इन दिनों चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं.
अगर 375 से अधिक प्रत्याशी एक सीट पर होंगे तो चुनाव बैलेट पेपर से होगा.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2024
आज पाटन विधानसभा में कार्यकर्ताओं को जब यह नियम बताया तो सबने उत्साह के साथ संकल्प लिया. pic.twitter.com/XqcJtrkItC
ऐसी है राजनांदगांव सीट
राजनांदगांव लोकसभा सीट (Rajnandgaon Lok Sabha constituency) में 8 विधानसभा क्षेत्र (Assembly Constituency) आते हैं. जिसमें राजनांदगांव (Rajnandgaon), खुज्जी (Khujji), मोहला मानपुर (Mohla-Manpur ), डोंगरगांव (Dongargaon), खैरागढ़ (Khairagarh), डोंगरगढ़ (Dongargarh), कवर्धा (Kawardha) और पंडरिया (Pandariya) शामिल है. इन 8 सीटों में से 5 सीटों पर कांग्रेस के विधायक इस बार विधानसभा चुनाव में जीत के आए हैं, तो वहीं 3 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के विधायक जीत कर आए हैं. इस लिहाज से कहीं ना कहीं विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की बढ़त है. बीते 5 में चुनावों से यह सीट बीजेपी के कब्जे में रही है. हालांकि बीच में एक उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें :
** Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर जीत का दावा कर रही है BJP, पर ये 9 सीटें आसान नहीं!