Learning License Apply in Baloda Bazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 36वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए 14 से 23 जनवरी 2025 तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. यह शिविर जिला परिवहन कार्यालय और यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयास से संचालित होंगे. यह शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न थाना क्षेत्र में संचालित होंगे.
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय और यातायात पुलिस ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित करने की घोषणा की है. शिविर 14 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी 2025 तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूर
शिविर के दौरान लर्निंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक आवेदकों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज और निर्धारित शुल्क के साथ उपस्थित होना होगा. आवश्यक दस्तावेजों में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट और एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है. इन दस्तावेजों के आधार पर मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाएगा.
इन जगहों पर लगेगी शिविर
14 और 15 जनवरी को थाना पलारी में शिविर लगाई जाएगी. वहीं 16 और 17 जनवरी को थाना कसडोल और 18 और 19 जनवरी को थाना करही बाजार में शिविर आयोजित किए जाएंगे. 20 और 21 जनवरी को थाना भाटापारा में और 22 और 23 जनवरी को थाना सिमगा में आयोजित की जाएगी.
जागरूकता के लिए चल रहा अभियान
सड़क सुरक्षा के अंतर्गत आयोजित इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाना है. सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए लाइसेंस का होना अनिवार्य है और इस पहल के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को कानूनी रूप से ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करने की योजना बनाई गई है. बता दें कि बलौदा बाजार में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 4 जनवरी से किया जा रहा है. इस दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जिसमें रैली, सेमिनार, पोस्टर प्रदर्शन और पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन शामिल हैं. इसी कड़ी में लर्निंग लाइसेंस शिविरों का आयोजन किया गया है.
नागरिकों को मिलेगी सहूलियत
सड़क सुरक्षा माह के बीच लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए लगाई जा रही है शिविर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने में सहूलियत होगी. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वह इन सीवरों में भाग लेकर सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाएं.
ये भी पढ़े: MP के 11 गांवों के बदल जाएंगे नाम, सीएम का बड़ा ऐलान, यहां जानिए अब क्या होगा नया नाम!