Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) की कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी (Kushabhau Thakre University) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. विश्विद्यालय के कुलसचिव (Registrar) के नाम से जारी आदेश में लिखा गया है कि यूनिवर्सिटी में 26 जनवरी के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का कार्यक्रम आयोजित होगा. हद तब हो गई, जब आगे लिखा था कि विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव 8:30 बजे ध्वजारोहण करेंगे.
26 जनवरी को ध्वजारोहण की बात
कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आदेश में लिखा गया कि 26 जनवरी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई 8:30 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसमें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की बात लिखी गई है.
ये भी पढ़ें :- Bhopal: मध्यप्रदेश वाकई गजब है! राजधानी में बना एक फ्लाईओवर और कीमत चार, ऐसा कैसे संभव है?
कुलसचिव के आदेश की कॉपी हो रही वायरल
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सुनिल कुमार के नाम से 24 जनवरी के डेट से एक नोटिस जारी हुआ. इसमें गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की बात सामने आते ही आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. बता दें कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव अपर कलेक्टर रैंकिंग के अधिकारी हैं. वर्तमान में वे यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की कुर्सी पर हैं.
कोई प्रतिक्रिया नहीं
मामला सामने आने के बाद और वायरल होने के बाद जब विश्वविद्यालय से इसके बारे में बात करने की कोशिश की गई, तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.
ये भी पढ़ें :- MP Liquor Ban: जहां सरकार खुद लगाती है भगवान को शराब का भोग, उसी 'काल भैरव' को अब कैसे चढ़ेगा प्रसाद?