कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के में जामपानी गांव से एक सनसनीखेज और दर्दनाक मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. गांव में बने गौठान परिसर में एक युवक और एक युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं.
मृतक युवक की पहचान जामपानी गांव के रहने वाले केशव के रूप में हुई है, जबकि मृतक युवती की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. युवती के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है और आसपास के गांवों में भी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.
ग्रामीणों को मिले थे लटके हुए शव
ग्रामीणों के अनुसार, गौठान में सुबह के समय कुछ लोग पहुंचे थे, तभी दोनों शव फांसी के फंदे पर लटके दिखाई दिए. इसके बाद तत्काल इसकी सूचना बैकुंठपुर थाना पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि युवक केशव बीते दो दिनों से घर से लापता था. परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे और रिश्तेदारों व परिचितों के यहां भी पूछताछ की जा रही थी.
परिजनों का हाल बुरा
अचानक गौठान में शव मिलने की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सूचना मिलने पर बैकुंठपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को फंदे से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की. प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.
दोनों के बीच क्या संबंध?
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि युवक और युवती के बीच क्या संबंध था और वे दोनों गौठान तक कैसे पहुंचे. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है. इस घटना ने पूरे जामपानी गांव को गमगीन कर दिया है और लोग सच सामने आने का इंतजार कर रहे हैं.