विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2025

CG News: कर्ज़ माफी के लिए महिलाओं के प्रदर्शन पर पुलिस ने दर्ज की 6 FIR, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर भी कसा शिकंजा

Korba Latest News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में कर्जमाफी की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के खिलाफ महिलाओं के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज की है. जानें- आखिर क्या है मामला और पुलिस को क्यों करनी पड़ी ये कार्रवाई.

CG News: कर्ज़ माफी के लिए महिलाओं के प्रदर्शन पर पुलिस ने दर्ज की 6 FIR, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर भी कसा शिकंजा

Korba News: कोरबा जिले में कर्ज़ माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. हालांकि, इनमें से कोई भी मामला नामजद नहीं है. सिविल लाइन पुलिस ने एम्बुलेंस चालक की रिपोर्ट के आधार पर FIR दर्ज की गई है. शिकायत के अनुसार, प्रदर्शन के कारण एम्बुलेंस को वैकल्पिक रास्ता लेना पड़ा, जिससे मरीजों को असुविधा हुई.

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से अनुमति लिए बिना सड़क जाम किया. पुलिस ने इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की बात कही है.

माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर प्रशासन की सख्ती

वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों पर प्रशासन ने कोरबा जिले में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ जांच तेज कर दी है. कटघोरा और दीपका क्षेत्रों में एलएनटी बैंक, अन्नपूर्णा बैंक, सीसस बैंक, नैफिस बैंक और स्पंदना बैंक के कार्यालय सील कर दिए गए हैं.

महिलाओं से अभद्र व्यवहार पर एजेंट गिरफ्तार

स्पंदना बैंक के एजेंट प्रताप रूद्र शरण पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और अवैध वसूली के आरोप लगे हैं. पुलिस ने शांति भंग की स्थिति को देखते हुए उन्हें गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 170, 126 और 135 (3) बी.एन.एस.एस. के तहत जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- वाह रे सिस्टम! जहां कोई आदिवासी मतदाता नहीं वहां दे दिया ST आरक्षण, कैसे चुनेंगे अपना सरपंच?

प्रशासन महिलाओं के प्रदर्शन और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाए हुए हैं. इससे उम्मीद है कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ वित्तीय गड़बड़ियों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी.

ये भी पढ़ें- MP Top 10 News : 11 गांवों के नाम बदले, ब्राह्मणों के 4 बच्चे वाले बयान पर बवाल, MP में लागू होगी शराबबंदी ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close