विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 13, 2023

कोरबा में नवीन शासकीय महाविद्यालय का उद्घाटन, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में CM बघेल ने की थी घोषणा

कोरबा जिले में छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया. शासन द्वारा इस महाविद्यालय के संचालन के लिए प्राचार्य, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कुल 32 पद स्वीकृत किए गए हैं.

Read Time: 4 min
कोरबा में नवीन शासकीय महाविद्यालय का उद्घाटन, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में CM बघेल ने की थी घोषणा
नवीन शासकीय महाविद्यालय का उद्घाटन कोरबा सासंद ज्योत्सना चरण दास महंत ने किया.
कोरबा:

छत्तीसगढ़ के कोरबा के रामपुर में छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए नवीन शासकीय महाविद्यालय का उद्घाटन किया गया. इस महाविद्यालय का उद्घाटन कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने किया. इस मौके पर सांसद ज्योत्सना चरण दास ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक कर उनको बधाई दी. साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवीन महाविद्यालय के लिए ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी.

मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गई प्रस्तुति

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत छत्तीसगढ़ के राज्यगीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति के साथ हुई. वहीं इस मौके पर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी.

कोरबा के रामपुर में नवीन शासकीय महाविद्यालय

कोरबा के रामपुर में नवीन शासकीय महाविद्यालय किया गया उद्घाटन.

MP ज्योत्सना ने कहा- महाविद्यालय शुरू होने से बेटियां लाभान्वित होंगी

ज्योत्सना चरण दास महंत ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा सदैव से ही जन-जन तक शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाना रहा है. राज्य सरकार द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों, वनांचलों में नए महाविद्यालय प्रारंभ करने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है.

ज्योत्सना चरण दास महंत

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ज्योत्सना चरण दास महंत.

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में रामपुर में उच्च शिक्षा का विकास के लिए मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा अनुरुप नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किया गया है. महाविद्यालय प्रारंभ होने से आस पास के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा गांव में ही प्राप्त करेंगे. खासकर क्षेत्र की बेटियां महाविद्यालय शुरू होने से लाभान्वित होंगी. अब उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़े: पुलिस महानिदेशक की बड़ी सौगात, पुलिस परिवारों के बच्चों के लिए लर्निंग सेन्टर हुआ शुरू

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने की थी घोषणा

बता दें कि रामपुर विधानसभा के ग्राम चिर्रा में 22 मई, 2023 को आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वनांचल क्षेत्र रामपुर में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महाविद्यालय प्रारम्भ करने की घोषणा की थी. वहीं 25 अगस्त, 2023 को इसकी प्रशासकीय स्वीकृति मिली. 

इस कार्यक्रम में रामपुर विधायक ननकी राम कंवर, पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, करतला जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी कंवर, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अपर कलेक्टर  प्रदीप साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

कार्यक्रम में रामपुर विधायक ननकी राम कंवर, सासंद ज्योत्सना चरण दास महंत, पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर एक साथ.

ये भी पढ़े: IND vs SL, Asia Cup 2023: जडेजा ने पलटा मैच, कुलदीप ने फिरकी में फंसाकर यू दिलाई टीम को जीत

32 पदों की मिली स्वीकृत 

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नवीन शासकीय महाविद्यालय के संचालन के लिए 32 विभिन्न पदों की स्वीकृति दी गई है. जिसमें प्राचार्य, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल सहित अन्य पद शामिल हैं. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 10 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. महाविद्यालय में इस सत्र से 4 संकाय बीए, बी कॉम, बीएससी विज्ञान और बीएससी गणित की शुरुआत होगी. जिसके लिए महाविद्यालय में 94 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है.

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत छत्तीसगढ़ के राज्यगीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति के साथ हुई. वहीं इस मौके पर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी.

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

इस कार्यक्रम में रामपुर विधायक ननकी राम कंवर, पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, करतला जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी कंवर, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अपर कलेक्टर  प्रदीप साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

ये भी पढ़े: ओंकारेश्वर में बनी आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा, 18 सितंबर को CM शिवराज करेंगे अनावरण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close