विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2025

Road Accident : कोंडागांव और गरियाबंद में हुआ बड़ा सड़क हादसा, कुल 18 लोग घायल, दो की मौके पर मौत

Kondagaon And Gariaband Road Accident : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव और गरियाबंद में हुए सड़क हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए हैं, जबकि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. 

Road Accident : कोंडागांव और गरियाबंद में हुआ बड़ा सड़क हादसा, कुल 18 लोग घायल, दो की मौके पर मौत

CG  Road Accident :छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 भैरव मंदिर के पास शनिवार की सुबह करीब 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों को मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल में भर्ती किया गया. दूसरा सड़क हादसा गरियाबंद जिले के कस नाले के पास बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 15 लोग घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ, जब एक छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. दोनों अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 18 लोग घायल हुए हैं. 

प्रयागराज जा रहे थे XUV सवार 

 जानकारी अनुसार, बेंगलुरु के 6 लोग XUV कार क्रमांक HR 70 E 4585 में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे. कार में तीन महिला, दो पुरुष और एक बालक सवार थे. प्रयागराज जाने के दौरान नेशनल हाइवे 30 भैरव मंदिर के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी. हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर हीं मौत हो गई. वहीं, दो महिला और एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गए. ड्राइवर को मामूली चोट आई. सभी घायलों को उपचार के लिए तत्काल फरसगांव अस्पताल लाया गया. सभी की स्थिति गंभीर है. प्रथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. वही दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु चीरघर में भिजवाया गया है.

गरियाबंद: कार्यक्रम से घर लौट रहे थे

Latest and Breaking News on NDTV

मिली जानकारी के अनुसार, बोरसी से कोकड़ी-अमलीपदर एक छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 लोग छोटा हाथी वाहन में सवार होकर गए थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे रात में वापस लौट रहे थे. रास्ते में कोकड़ी में कुछ लोगों को उनके घर छोड़ा गया, जिसके बाद शेष 15 लोग बोरसी की ओर रवाना हुए. कस नाले के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। घायलों में कई छोटे छोटे बच्चे भी शामिल है.

रात के अंधेरे में मची चीख-पुकार

हादसे के बाद वाहन में सवार लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला. नगर के युवाओं के घटना स्थल पर पहुंचने और घायलों को जिला अस्पताल लाने की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया.

गंभीर घायलों को रायपुर किया गया रेफर

सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद 9 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया. बाकि, 6 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद नगर के युवाओं ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही उन्होंने अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उन्हें समय पर इलाज मिल सका.

ये भी पढ़ें- भाजपा जिला अध्यक्ष को आया हार्ट अटैक, शाजापुर से इंदौर रेफर, डॉक्टरों ने दिया ये अपडेट...

ये भी पढ़ें- बेमेतरा में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, 1200 जवान तैनात, 296,925 मतदाता डालेंगे वोट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close