विज्ञापन

बेमेतरा में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के लिए 1200 जवान तैनात, 296,925 मतदाता डालेंगे वोट

Chhattisgarh Panchayat Election 2025 Third Phase: बेमेतराजिले के बेरला और साजा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. शुक्रवार शाम चुनावी शोर थम गया है.

बेमेतरा में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के लिए 1200 जवान तैनात, 296,925 मतदाता डालेंगे वोट

Chhattisgarh Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव का आखिरी चरण 23 फरवरी को है. 23 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

बेमेतरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण

इधर, बेमेतरा जिले में भी अंतिम चरण में 23 तारीख को मतदान होना है. इसको लेकर जिले के बेरला और साजा ब्लॉक मुख्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां से मतदान दलों को रवाना किया जाएगा. तीसरे चरण में जिले के बेरला और साजा में 306 सरपंच 2766 पंच, 50 जनपद सदस्यों के साथ ही 7 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होना है. तीसरे चरण के मतदान के दौरान कुल 3,210 मतदान कर्मी चुनाव प्रक्रिया में रहेंगे.

बेमेतरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बेरला और साजा के मतदान के लिए 39 पेट्रोलियम पार्टी का गठन किया गया है. इसके साथ ही 1200 सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है.

गांव गांव में पहुंचकर पेट्रोलिंग टीम की ओर से फ्लैग मार्च किया जा रहा है.  प्रथम चरण की तरह अंतिम चरण में भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटने की जिम्मेदारी पुलिस जवानों की कंधे पर है. जिले के एसएसपी रामकृष्ण साहू ने पुलिस जवानों को मतदान प्रक्रिया में लोगों को सहयोग करने और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

 ग्रामीण चुनेंगे गांव की सरकार

तीसरे चरण में जिले के बेरला और साजा में 306 सरपंच, 2766 पंच, 50 जनपद सदस्यों के साथ ही 7 जिला पंचायत सदस्यों के चुनने के लिए मतदान होना है. जिला प्रशासन की ओर से सुबह से ही मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया है. सामग्री मिलने के बाद सभी मतदान दल के अधिकारियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा.

बेरला और साजा जनपद पंचायतों में इतने प्रत्याशी मैदान में

बेरला और साजा में 2331 प्रत्याशी पंच के लिए चुनावी में मैदान में हैं, जबकि सरपंच के लिए 530, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 123, जिला पंचायत सदस्य के लिए 33  प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 

296,925 मतदाता डालेंगे वोट

बेरला और साजा में 296,925 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें 149,169 पुरुष और 147,756 महिला वोटर्स शामिल हैं. बता दें कि बेरला 148,424 (पुरुष- 74,562, महिला- 73,817) और साजा में 148,501 (पुरुष 74,562, महिला 73,939) मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं आखिरी चरण में 573 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं, जिनमें बेरला में 283 और साजा में 290 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं. तीसरे चरण के दौरान कुल 3,210 मतदान कर्मी चुनाव प्रक्रिया में रहेंगे.

ये भी पढ़े: Datia Airport: दतिया हवाई अड्डे को मिला पब्लिक एयरोड्रम का लाइसेंस, यात्रियों को मिलेगी खास सुविधाएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close