विज्ञापन
Story ProgressBack

जानिए कौन हैं पूनम तिवारी जिन्हें मिलेगा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, CM साय ने भी दी बधाई 

Sangeet Natak Akademi Award: राजनांदगांव (Rajnandgaon) की रहने वाली पूनम विराट तिवारी (Poonam Virat Tiwari) को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (Sangeet Natak Akademi Award) से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि लोक गायिका और रंगकर्मी पूनम तिवारी स्वर्गीय दीपक विराट तिवारी (Deepak Virat Tiwari) की पत्नी हैं.

Read Time: 3 min
जानिए कौन हैं पूनम तिवारी जिन्हें मिलेगा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, CM साय ने भी दी बधाई 
Sangeet Natak Akademi Award

Sangeet Natak Akademi Award: राजनांदगांव (Rajnandgaon) की रहने वाली पूनम विराट तिवारी (Poonam Virat Tiwari) को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (Sangeet Natak Akademi Award) से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि लोक गायिका और रंगकर्मी पूनम तिवारी स्वर्गीय दीपक विराट तिवारी (Deepak Virat Tiwari) की पत्नी हैं. दीपक विराट तिवारी प्रसिद्ध अभिनेता और कलाकार थे,जिन्होंने हबीब तनवीर (Habib Tanveer) सहित कई कलाकारों के साथ मंचों में प्रस्तुति दी. वहीं, पूनम तिवारी भी छत्तीसगढ़ी (Chhattisgarhi) लोक कलाकार और रंगगर्मी हैं. उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर दी बधाई 

राजनांदगांव शहर के ममता नगर (Mamta Nagar) में रहने वाली प्रसिद्ध लोक गायिका और रंगकर्मी पूनम तिवारी (Poonam Tiwari) को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) nने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि पूनम तिवारी बचपन से ही लोक कला से जुड़ी हुई थी. उनके पति स्वर्गीय दीपक विराट तिवारी (Deepak Virat Tiwari) भी नया थिएटर के प्रसिद्ध अभिनेता थे. दोनों ने हबीब तनवीर के साथ कई प्रस्तुति दी और चरणदास चोर (Charandas Chor), नया थियेटर (Naya Theater), दाऊ मंदराजी नाचा पार्टी (Dau Mandaraji Nacha Party)  सहित कई मंचों में अपनी प्रस्तुति दी और अपने काम का लोहा मनवाया.

छत्तीसगढ़ी लोककला और परंपरा को बढ़ाया आगे 

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रंगकर्मी पद्मश्री हबीब तनवीर के साथ उन्होंने कई प्रस्तुतियां दी और छत्तीसगढ़ी लोककला और परंपरा को आगे बढ़ाया. उनकी आवाज़ में गाया गया गीत 'चोला माटी के हे राम',से उन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली. पूनम तिवारी ने नया थिएटर के साथ-साथ कई जगह अपनी प्रस्तुति दी. वहीं, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रदेश की लोक कलाकार पूनम तिवारी को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार दिए जाने की घोषणा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. पूनम विराट तिवारी को संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत किया जाना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. पूनम तिवारी प्रसिद्ध लोक गायिका और रंगकर्मी हैं.

यह भी पढ़ें : 

** MP कैबिनेट निर्णय: PM ई-बस योजना में 6 शहरों के लिये 552 बसें, सिंचाई के लिये ₹10 हजार करोड़ से ज्यादा मिले

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close