Kanker Encounter News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker Encounter) में पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक, यहां कई खूंखार नक्सलियों की मौजूदगी बताई जा रही है. वहीं करीब 1400 जवान इलाके को घेर रखा है. बता दें कि यह मुठभेड़ शनिवार, 16 नवंबर की सुबह 6 बजे पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस-जवानों ने 5 नक्सलियों के मार गिराया है, जिसके शव बरामद कर लिए गए हैं.
बीते दिन मारे गए 5 नक्सली
शनिवार को कांकेर-नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए. इस दौरान दो जवान भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया.
हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद
दरअसल, फायरिंग बंद होने के बाद पुलिस ने सर्चिंग अभियान शुरू किया, जिसमें 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए. फिलहाल इन नक्सलियों के शव जंगल में ही हैं और इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. हालांकि देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रुक गई थी, लेकिन रविवार की सुबह ये मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई.
1400 जवान मुठभेड़ इलाके में मौजूद
जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. वहीं मुठभेड़ के बीच 1400 से अधिक जवान ने इलाके को घेर रखा है.
मारे गए 200 से अधिक नक्सली
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. 2026 तक नक्सलवाद का सफाया करने की मुहिम शुरू होने के बाद से अब तक 200 से ज्यादा नक्सलवादी मारे गए हैं. इस अभियान के तहत कांकेर-नारायणपुर सीमा के कलपर के जंगलों में 29 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था. वहीं कांकेर-नारायणपुर सीमा के काकूर व टेकामेटा में 10 नक्सली ढेर हुए थे, जबकि कांकेर-नारायणपुर सीमा में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था.
ये भी पढ़े: कमाल का किसान! इंदौर में उगा दी 'कश्मीर की केसर', 5 लाख तक हो सकती है इस फसल की कीमत