विज्ञापन

पोर्टल की गलती, किसानों पर मार... अपात्र हो गए किसान नहीं बेच पा रहे धान, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार 

Chhattisgarh Dhan Kharidi: पीड़ित किसानों ने बताया कि पोर्टल में ग्राम का नाम Berkot से बदलकर Warkot कर दिया गया, जिससे किसानों के प्रोफाइल में “एग्री स्टैक पंजीयन से फार्मर आईडी अपात्र” दिखने लगा.

पोर्टल की गलती, किसानों पर मार... अपात्र हो गए किसान नहीं बेच पा रहे धान, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार 

Kanker Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले के ग्राम बारकोट के आदिवासी किसानों को एग्री स्टैक (Agri Stack) की तकनीकी गड़बड़ी की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. दरअसल, धान बेचने के अधिकार से वंचित हुए किसान 150 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय कांकेर पहुंचे और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई.

पोर्टल पर ग्राम का नाम Berkot से बदलकर Warkot कर दिया गया

पीड़ित किसानों ने बताया कि उपार्जन केंद्र संगम के अंतर्गत आने वाले उनके राजस्व ग्राम का नाम एग्री स्टैक पोर्टल पर पहले Berkot दर्ज था. इसी आधार पर ग्राम के 16 आदिवासी किसानों का पंजीयन किया गया, जिसे पटवारी और तहसील स्तर से सत्यापित भी कर दिया गया.

हालांकि बाद में पोर्टल में ग्राम का नाम Berkot से बदलकर Warkot कर दिया गया, जिससे किसानों के प्रोफाइल में “एग्री स्टैक पंजीयन से फार्मर आईडी अपात्र” दिखने लगा.

पोर्टल पर अपात्र हो गए किसान

इस तकनीकी बदलाव का सीधा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं धान विक्रय का टोकन जारी नहीं हो पा रहा, जिसके चलते किसान उपार्जन की समय-सीमा में फसल बेचने से वंचित हो रहे हैं. किसानों का सवाल है कि पोर्टल की गलती की सजा किसान क्यों भुगते? किसानों का कहना है कलेक्टर ने उन्हें शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें: Tourist Places: छत्तीसगढ़ पर्यटकों के लिए खुशखबरी, कांगेर घाटी में मिली अनोखी 'ग्रीन गुफा', दिल को छू रही इसकी सुंदरता

ये भी पढ़ें:  Success Story: रात की चौपाल से स्कूल की क्लास तक... जहां पोस्टिंग वहां किया कमाल, CM मोहन भी इनके कायल, जानें इस IAS अधिकारी की प्रेरणादायक कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close