विज्ञापन

Video: कलेक्टर बने खिलाड़ी! जब बच्चों के बीच कबड्डी लेकर पहुंचे, जानें फिर क्या हुआ

CG News: छत्तीसगढ़ के एक आईएएस अफसर का अलग अंदाज लोगों के बीच देखने को मिला. बच्चों के साथ कबड्डी खेलने और रेला नृत्य करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

Video: कलेक्टर बने खिलाड़ी! जब बच्चों के बीच कबड्डी लेकर पहुंचे, जानें फिर क्या हुआ

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. कलेक्टर बच्चों के साथ कबड्डी खेलते नजर आए. जिसका वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ग्राम मुरडोंगरी का है. 

कार्यक्रम में पहुंचे थे कलेक्टर

कांकेर के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर मुरडोंगरी में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. गांव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. इस दौरान बच्चों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई. जिसे देख कलेक्टर भी खुद को  रोक नहीं पाए और बच्चों के बीच कबड्डी लेकर मैदान में उतर गए.

कलेक्टर जोर आजमाइश करने लगे, फिर क्या था कबड्डी लेकर पहुंचे कलेक्टर को बच्चों ने पकड़ लिया. कलेक्टर का यह अंदाज देख लोग काफी खुश नजर आए. 

ये भी पढ़ें CG : छात्राओं से छेड़छाड़! दो शिक्षकों पर FIR दर्ज, विभाग ने सस्पेंड भी किया

Latest and Breaking News on NDTV

रेला नृत्य भी किया 

कलेक्टर ने इस मौके पर ग्रामीणों और बच्चों के साथ रेला नृत्य भी किया. इनके साथ जिले के और भी अफसर थे. बच्चों के साथ नृत्य और  कबड्डी खेलते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें छत्तीगसढ़ में बड़े पैमाने पर अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसे कहां का मिला प्रभार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close