विज्ञापन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा है कमरछठ का त्योहार, माताओं ने रखा अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत

Khamarchhathइस त्योहार के दौरान गांव व शहर के मंदिर व किसी के घर के आंगन में सागरी यानी दो तालाब का निर्माण किया जाता है. जिसमें भगवान शिव - पार्वती और कार्तिकेय की मिट्टी की मूर्ति बनाकर, तालाब में काशी,फूल साव के पौधों सहित खेतों में मिलने वाले अन्य समानों से सजाया जाता है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा है कमरछठ का त्योहार, माताओं ने रखा अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत
Bemetara News: इस दौरान भैंस के दूध से बने सामान का ही उपयोग किया जाता है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में त्योहारों के साथ-साथ व्रत का भी बड़ा महत्व है. शनिवार को छत्तीसगढ़ में महिलाओं ने कमरछठ का व्रत रखा है. प्रदेश के बेमेतरा (Bemetara) जिला ग्रामीण व शहरी परिवेश वाला जिला है. यहां का मुख्य व्यवसाय कृषि ही है और इस जिले में छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों के साथ-साथ व्रत का भी बड़ा महत्व है.

Latest and Breaking News on NDTV

बच्चों की लंबी उम्र के लिए रखती हैं व्रत

शनिवार को छत्तीसगढ़ में कमरछठ यानी हलषष्ठी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसका यहां विशेष महत्व होता है. इस दौरान माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है, और किसी माता के संतान नहीं होती वह भी संतान प्राप्ति के लिए इस व्रत को रखती हैं.

इस दौरान गांव व शहर के मंदिर व किसी के घर के आंगन में सागरी यानी दो तालाब का निर्माण किया जाता है. जिसमें भगवान शिव - पार्वती और कार्तिकेय की मिट्टी की मूर्ति बनाकर, तालाब में काशी,फूल साव के पौधों सहित खेतों में मिलने वाले अन्य समानों से सजाया जाता है. जिसके बाद सभी माताएं एक साथ पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

भैंस के दूध के बने सामान का होता है प्रयोग

इस दौरान भैंस के दूध से बने सामान का ही उपयोग किया जाता है. जिसमें दूध- दही, घी शामिल होता है. माताएं इस दिन सिर्फ भैंस के दूध का ही उपयोग करती हैं. यहां तक चाय भी वह भैंस के दूध से बना कर पीती हैं. इसके अलावा छह प्रकार की भाजिया जो बिना हल चले हो यानी खलिहान, बाड़ी से उत्पादित भाजी का उपयोग किया जाता है.

खाना पकाने के लिए महुआ की लकड़ी का होता है प्रयोग

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन सभी पकवानों को पीतल के बर्तन में पकाया जाता है और चम्मच के रूप में महुआ की लकड़ी का उपयोग किया जाता है. साथ ही लाल चावल यानी पसहर चावल का उपयोग किया जाता है जो बिना हल चले वाला चावल होता है, इसके अलावा दोना और पत्तल भी महुआ के पत्तें के ही होते हैं, जिसमें पूजा अर्चना के बाद फलाहार किया जाता है. 

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh:  रेलवे ने 45 साल तक नहीं दिया मुआवजा, अब भरना पड़ेगा जुर्माना, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें MP राजस्व विभाग में बड़ी कार्रवाई: 16 पटवारी सस्पेंड, तीन तहसीलदार सहित नौ RI को नोटिस, वेतन भी रुका

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Anti Naxal Operation: नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम, सुरक्षा बल ने तीन बारूदी सुरंगों को ऐसे किया तबाह
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा है कमरछठ का त्योहार, माताओं ने रखा अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत
Officials are not ready to listen to the problems of Bharatpur villagers are forced to drink dirty rainwater
Next Article
Chhattisgarh: परेशानी सुनने को तैयार नहीं अधिकारी, बरसात का गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
Close