
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल के सड़क की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है. इसे ठीक करने के लिए विभाग गंभीर नहीं है, लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया.
केशकाल क्षेत्र की खराब सड़कों और गड्ढों से परेशान जनता की आवाज़ उठाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया. सड़कों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी खुद गड्ढों में उतरे और डुबकी लगाकर प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ नाराज़गी जताई.
इस विरोध में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया और कीचड़ भरी सड़कों पर प्रतीकात्मक रूप से धान की रोपाई कर सरकार को घेरा. वहीं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मछली पकड़ने का जाल फेंककर शासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए.
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सड़कों के गड्ढों में ‘बेसरम फूल' लगाकर विरोध दर्ज कराया और सरकार को ‘बेशर्म' बताते हुए नारे लगाए.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केशकाल क्षेत्र में लंबे समय से सड़कें बदहाल हैं. लगातार शिकायतों और ज्ञापन देने के बावजूद अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है. कीचड़ और गड्ढों की वजह से आम लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है और दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है. इसके बाद भी इसकी स्थिति सुधारने किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. जिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़कों की मरम्मत नहीं शुरू हुई, तो विरोध प्रदर्शन को और व्यापक रूप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए BSNL टावर, रायपुर पहुंचे राज्यमंत्री ने बताई ये बात