Jashpur Fire broke out: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur Jewellery Shop Fire) में मनिहारी दुकान में भीषण आग लगी गई. देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गया. यह मंजर देख हर कोई हैरान रह गया और आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

धू धू कर जला दुकान
लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. इस आगजनी में दुकान धू धू कर जल गया. वहीं आग की चपेट में आकर दुकानों में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए. घटना पत्थलगांव थाने के भाटामुड़ा गांव की है.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. वहीं स्थानीय ग्रामीण और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दुकान में रखें लाखों रुपये की समान जलकर राख हो गए. यह भीषण आग दीपक मनिहारी दुकान में लगी है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पत्थलगांव पुलिस जांच में जुट गई है.