विज्ञापन

नकल पर नकेल : डीएलएड की परीक्षा में चीटिंग मामले पर एक्शन, कलेक्टर ने की एग्जाम निरस्त करने की अनुशंसा

D.El.Ed Exam में हुई नकल मामले पर अपडेट है. जिला कलेक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद परीक्षा निरस्त करने की अनुशंसा की है. ये परीक्षा 23 मार्च को हुई थी.

नकल पर नकेल : डीएलएड की परीक्षा में चीटिंग मामले पर एक्शन, कलेक्टर ने की एग्जाम निरस्त करने की अनुशंसा

Cheating in D.El.Ed Exam : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 23 मार्च को डीएलएड की परीक्षा के दौरान नकल करने का मामला सामने आया था, जिसे एनडीटीवी ने प्रमुखता के साथ दिखाया था. अब इस मामले में शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. मामले पर संज्ञान लिया है. खबर पर असर दिखा है. ताजा अपडेट के मुताबिक, धमतरी जिला कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने नकल प्रकरण को गंभीरता से लिया है. जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर दंडाधिकारी रीता यादव को जिम्मेदारी दी...

छात्र-छात्राओं से रुपये लेनी की बात आई सामने

वहीं, अपर कलेक्टर रीता यादव ने बताया कि 23 मार्च को जो एग्जाम हुए थे. इस दौरान लापरवाही बरती गई है. प्रयोगिक परीक्षा के दौरान सीसीटीवी वीडियो पर लापरवाही देखी गई है. परीक्षा स्थल पर किस तरह से खुलेआम सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी गाइड और मोबाइल के माध्यम से कक्षा में बैठे छात्र-छात्राएं नकल कर रहे हैं. शिक्षक उनसे पैसे ले रहे हैं. ये सारी बातें सामने आई हैं. अब नकल मामले पर कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Anti Naxal Operation: कुख्यात नक्सली देवा के भाई समेत चार खूंखारों ने किया सरेंडर, 20 लाख के हैं इनामी

लापरवाही CCTV में कैद

वहीं, धमतरी कलेक्टर ने 23 मार्च की इस परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव से की है. वहीं, यह भी बताया गया कि 23 मार्च की परीक्षा में पंडित सुंदरलाल शर्मा के दो पर्यवेक्षक,व एक केंद्र अध्यक्ष और प्रभारी प्राचार्य सहित पांच लोग शामिल थे. जिनकी लापरवाही सीसीटीवी में कैद हो गई है. सभी पांच कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई के लिए कहा गया है.

अब देखना यह है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए और सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद क्या विवि. प्रशासन पुनः एग्जाम करता है या ऐसे ही खुलेआम छात्र-छात्राओं से रुपये लेकर नकल करवाने का सिलसिला चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें- निवाड़ी के परिसीमन मुद्दे पर विधायक जैन ने क्यों कहा- ये जिला तब मर्ज होगा जब मेरे प्राण... जाएंगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close