विज्ञापन

निवाड़ी के परिसीमन मुद्दे पर विधायक जैन ने क्यों कहा- ये जिला तब मर्ज होगा जब मेरे प्राण... जाएंगे

MP Politics :  मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. विधायक अनिल जैन ने जिला परिसीमन आयोग की अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ शब्दों में कह दिया कि निवाड़ी जिला तब मर्ज होगा, जब उनके प्राण चले जाएंगे. इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है.

निवाड़ी के परिसीमन मुद्दे पर विधायक जैन ने क्यों कहा- ये जिला तब मर्ज होगा जब मेरे प्राण... जाएंगे

Niwari News :  मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में तीन करोड़ रुपये की लागत से बने स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम का शुक्रवार को निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने लोकार्पण किया. इस लोकार्पण के कार्यक्रम में निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने जिला परिसीमन आयोग को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि निवाड़ी को लेकर कई बार अटकलें लगाई गईं कि इसे टीकमगढ़ में मर्ज किया जा सकता है. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि यह जिला तब तक बना रहेगा, जब तक उनके प्राण हैं. उन्होंने कहा कि यह जिला बना रहेगा और विकास की गति को कोई रोक नहीं सकता.

उन्होंने कहा कि कुछ षडयंत्रकारी लोगों को काम होता है, और उसमे ही दिमाग लगाते हैं कि कैसे विधायक को घेरें. कैसे लोगों को घेरें. लेकिन मेरे ऊपर रामराजा सरकार की कृपा है, और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर महाकाल बाबा की कृपा है.

उन्होंने मेडिकल कॉलेज खोलने की भी इच्छा जताई, और कहा कि विकास के लक्ष्य में कोई ब्रेक नहीं लगना चाहिए. सभी को संबोधित करते हुए अनिल जैन ने कहा कि मेरे ऊपर रामराजा सरकार की कृपा है, और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पर महाकाल बाबा की कृपा है, जिनके उपर भगवान की कृपा है जनता को उनका आशीर्वाद मिलता है. विधायक ने कहा कि मेरा सपना है कि यहां मेडिकल कॉलेज खुले और जिला खूब उन्नती करें. हम विकास के लक्ष्य को लेकर दौड़े है और उस लक्ष्य में कोई ब्रेक नहीं लगना चाहिये, रोकने वाले तो बहुत लोग होते हैं. विधायक अनिल जैन ने कहा कि छोटे से जिले निवाड़ी की चर्चा भोपाल में होती है तो मन गदगद हो जाता है.

विकास के लिये प्राणों की आहुति देने में भी नहीं हटेंगे पीछे 

विधायक अनिल जैन ने कहा कि मैं जब सुबह उठता हूं, तो इसी भाव के साथ उठता हूं कि निवाड़ी जिले की जनता का कल्याण हो और यहीं प्रार्थना मैं प्रभु श्रीरामराजा सरकार से भी करता हूं. जिले के विकास के लिये अपने प्राणों की भी आहूति देनी पड़े, तो मैं पीछे नहीं हटूं. इसी भाव के साथ मैं जनता की सेवा कर रहा हूं. पीएम नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचे यहीं मेरा प्रयास था.

ये भी पढ़ें- 680 ग्राम के बच्चे की 106 दिनों तक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बचाई जान,  नीमच के जिला अस्पताल में हुआ चमत्कार

'छोटी सी जगह को जिला कैसे बना दिया'

इस अवसर पर अनिल जैन ने कहा कि पहले लोग मानने को तैयार नहीं होते थे कि छोटी सी जगह को जिला कैसे बना दिया. फिर बातें होने लगी कि यह काम नहीं होगा, वो काम नहीं होगा. फिर खबर आई कि परिसीमन में निवाड़ी जिला टीकमगढ़ में मर्ज हो जाएगा. तब मैंने कहा था कि निवाड़ी जिला तो तब मर्ज होगा, जब मेरे प्राण जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- Anti Naxal Operation: कुख्यात नक्सली देवा के भाई समेत चार खूंखारों ने किया सरेंडर, 20 लाख के हैं इनामी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close