Chhattisgarh Train Cancel : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को एक और झटका दिया है. बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे का यह काम उत्तर भारत से अच्छी कनेक्टिविटी के लिए है. साथ ही इस इलाके में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए और करकेली स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड में बदलाव किया जा रहा है. यह काम 17 से 19 नवंबर 2024 तक होगा. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग या तो बसोें में धक्के खाने को मजबूर हो रहे हैं या मजबूरी में उन्हें प्राइवेट गाड़ियों की बुकिंग करनी पड़ रही है. इससे लोगों की जेब पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बिलासपुर-कटनी के बीच के स्टेशनों पर चलने वाली किन ट्रेनों को रद्द किया गया है. यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है:
रद्द की गई ट्रेनें:
- 1. 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (16-19 नवंबर 2024)
- 2. 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (17-20 नवंबर 2024)
- 3. 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (15-19 नवंबर 2024)
- 4. 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (16-20 नवंबर 2024)
- 5. 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (18 नवंबर 2024)
- 6. 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल (19 नवंबर 2024)
- 7. 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस (17 नवंबर 2024)
- 8. 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18 नवंबर 2024)
- 9. 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (14 नवंबर 2024)
- 10. 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (16 नवंबर 2024)
- 11. 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल (19 नवंबर 2024)
- 12. 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (19 नवंबर 2024)
- 13. 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल (17-19 नवंबर 2024)
- 14. 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (17-19 नवंबर 2024)
- 15. 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल (16-19 नवंबर 2024)
- 16. 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल (17-20 नवंबर 2024)
ये भी पढ़ें :
यात्री कृपया ध्यान दें ! मुंबई में 36 घंटे रहेगा मेगा ब्लॉक, करीब हजार ट्रेनें रद्द
यात्रियों ने सुनाई तकलीफ
वहीं, रेलवे के इस फैसले से कुछ यात्री नाराज नजर आए. इन ट्रोंनों से सफर करने वाले यात्रियों कहा कि बार-बार ट्रेनों के रद्द और रूट डायवर्ट होने से उनकी दिक्कतें काफी बढ़ गई है. हालत ये है कि उन्हें जाना होता कहीं और रेलवे पहुंचा कहीं देती है. इससे बहुत ज्यादा मानसिक और आर्थिक वेदना झेलनी पड़ रही है. परेशानी को लेकर लोगों का कहना है कि इंटरलॉकिंग और लाइन कमीशनिंग के कार्य पहले भी होते रहे हैं, लेकिन तब ट्रेनें कैंसिल नहीं की जाती थी. जबकि इसे लेकर रेलवे ने कहा है कि इस काम के बाद ट्रेनों की स्पीड और समय में सुधार होगा. असुविधा के लिए यात्रियों से माफी भी मांगी गई है.
ये भी पढ़ें :
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! 11 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बिलासपुर की 8 ट्रेनें रद्द