विज्ञापन

Indian Railways: यात्री कृपया ध्यान दें ! मुंबई में 36 घंटे रहेगा मेगा ब्लॉक, इस दिन करीब हजार ट्रेनें रद्द

Train Cancelled List Today in Hindi, Mumbai Trains : अगर आप मुंबई में रहते हैं या फिर मुंबई सफर करने की सोच रहे हैं... तो फिर आपको अपना ये प्लान कैंसिल करना पड़ेगा या फिर कुछ समय के लिए टालना पड़ेगा. क्योंकि तीन दिनों के लिए मुंबई में कई सारी ट्रेनें रद्द की जाएगी.

Indian Railways: यात्री कृपया ध्यान दें ! मुंबई में 36 घंटे रहेगा मेगा ब्लॉक, इस दिन करीब हजार ट्रेनें रद्द
यात्री कृपया ध्यान दें ! मुंबई में 36 घंटे रहेगा मेगा ब्लॉक, करीब हजार ट्रेनें रद्द

Mumbai Cancelled Train List : अगर आप मुंबई में रहते हैं या फिर मुंबई सफर करने की सोच रहे हैं... तो फिर आपको अपना ये प्लान कैंसिल करना पड़ेगा या फिर कुछ समय के लिए टालना पड़ेगा. क्योंकि तीन दिनों के लिए मुंबई में कई सारी ट्रेनें रद्द की जाएगी. इस दौरान 930 लोकल ट्रेनें और 72 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बायकुला स्टेशनों के बीच प्लेटफॉर्म विस्तार किया जाएगा. इसके चलते 31 मई, 1 जून, और 2 जून को कुल 1002 ट्रेनें रद्द रहेगी जिसमें 30 लोकल ट्रेनें और 72 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

कुल कितनी ट्रेनें होंगी रद्द ?

दरअसल, भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग अप-डाउन करते हैं. ऐसे में सभी यात्रियों को ट्रेनों से जुड़ी हर तरह की जानकारी पता रहनी चाहिए. Central Railway ने ऐलान किया है कि 31 मई, 1 जून, और 2 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बायकुला स्टेशनों के बीच करीब 930 लोकल ट्रेनें और 72 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. Central Railway के मुताबिक, 24-कोच वाली ट्रेनों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफार्मों को बढ़ाना जरुरी है. इसके विस्तार के लिए ही ये ऐलान किया गया है. इसके चलते ट्रेनें रद्द की गई है.

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेनों के रद्द होने अलावा कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जा रहा है. इन तीन दिनों के दौरान 22 ट्रेनें दादर में, 5 ट्रेनें पुणे में, 3 ट्रेनें पनवेल में, 2 ट्रेनें ठाणे में और 1 ट्रेन नासिक तक जाएगी. वहीं, 20 ट्रेनें दादर से, 5 ट्रेनें पुणे से, 3 ट्रेनें पनवेल से और 1 ट्रेन नासिक से शुरू होगी. इस दौरान लोगों से अपील है कि केवल आपात स्थिति में ही बाहर निकलें. Central Railway के Divisional Railway Manager रजनीश कुमार गोयल ने पत्रकारों से बातचीत की.

किस दिन कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

1 जून को आधी रात शुरू होते ही काम शुरू होगा. इस ब्लॉक के दौरान मेन लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बायकुला और हार्बर लाइन पर CSMT से वडाला रोड तक की लोकल सेवाएं पूरी तरह से रद्द रहेंगी."वहीं, ठाणे में ब्लॉक शुक्रवार को आधी रात के बाद शुरू होगा. इसका असर 72 लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ेगा. गोयल ने कहा और कहा कि शुक्रवार को 161 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि सात लोकल ट्रेनें बीच में ही टर्मिनेट होंगी. शनिवार को 534 लोकल ट्रेनें रद्द होगी जबकि 306 लोकल ट्रेनें बीच में ही टर्मिनेट होंगी और 307 लोकल ट्रेनें बीच में ही शुरू होंगी. रविवार को 235 लोकल ट्रेनें रद्द होंगी, जिनमें से 131 और 139 लोकल ट्रेनें बीच में ही समाप्त होंगी और बीच में ही शुरू होंगी,"

सबसे ज़्यादा व्यस्त टर्मिनस

जानकारी के लिए बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस माना जाता है. सेंट्रल रेलवे के मेन लाइन और हार्बर लाइन रूट पर करीब 1,810 लोकल ट्रेनें चलती हैं. इनमें से 1,299 से ज़्यादा ट्रेनें शिवाजी टर्मिनस से और शिवाजी टर्मिनस से तक चलती हैं. सेंट्रल रेलवे ने फिलहाल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के प्लेटफॉर्म का विस्तार करने का काम शुरू किया है. रद्द ट्रेनों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

31 मई को ये ट्रेनें (अप) रद्द

12290 नागपुर-CSMT दुरंतो एक्सप्रेस
12262 हावड़ा-CSMT दुरंतो एक्सप्रेस
12702 हैदराबाद-CSMT हुसैन सागर एक्सप्रेस
12112 अमरावती-CSMT एक्सप्रेस
17412 कोल्हापुर-CSMT महालक्ष्मी एक्सप्रेस
17611 नांदेड़-CSMT राज्यरानी एक्सप्रेस

1 जून को ये ट्रेनें (अप) रद्द

22224 साईंनगर शिर्डी-CSMT वंदेभारत एक्सप्रेस
22120 मडगांव-CSMT तेजस एक्सप्रेस
11010 पुणे-CSMT सिंहगढ़ एक्सप्रेस
12124 पुणे-CSMT डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस
12110 मनमाड-CSMT पंचवटी एक्सप्रेस
12126 पुणे-CSMT प्रगति एक्सप्रेस
20705 जालना- CSMT वंदेभारत एक्सप्रेस
11012 धुले-CSMT एक्सप्रेस
12072 जालना- CSMT जनशताब्दी एक्सप्रेस
11008 पुणे-CSMT डेक्कन एक्सप्रेस
12128 पुणे-CSMT इंटरसिटी एक्सप्रेस
17618 नांदेड़-CSMT तपोवन एक्सप्रेस
22226 सोलापुर-CSMT वंदेभारत एक्सप्रेस
22230 मडगांव-CSMT वंदेभारत एक्सप्रेस
12702 हैदराबाद-CSMT हुसैन सागर एक्सप्रेस
17412 कोल्हापुर- CSMT महालक्ष्मी एक्सप्रेस
17611 नांदेड़- CSMT राज्यरानी एक्सप्रेस
12187 जबलपुर-CSMT गरीबरथ एक्सप्रेस

1 जून को ये ट्रेनें (डाउन) रद्द

22223 CSMT-साईंनगर शिर्डी वंदेभारत एक्सप्रेस
12127 CSMT-पुणे प्रगति एक्सप्रेस
11007 CSMT-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस
17617 CSMT-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस
22119 CSMT-मडगांव तेजस एक्सप्रेस
11011 CSMT-धुले एक्सप्रेस
12071 CSMT-जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस
20706 CSMT-जालना वंदेभारत एक्सप्रेस
22225 CSMT-सोलापुर वंदेभारत एक्सप्रेस
12125 CSMT-पुणे प्रगति एक्सप्रेस
12123 CSMT- पुणे डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस
11009 CSMT-पुणे सिंहगढ़ एक्सप्रेस
12109 CSMT-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस
17612 CSMT-नांदेड़ राज्यरानी एक्सप्रेस
12111 CSMT-अमरावती एक्सप्रेस
12289 CSMT-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस
17411 CSMT-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस
12701 CSMT-हैदराबाद हुसैन सागर एक्सप्रेस

2 जून को ये ट्रेनें (अप) रद्द

20705 जालना-CSMT वंदेभारत एक्सप्रेस
11012 धुले-CSMT एक्सप्रेस
11008 पुणे-CSMT डेक्कन एक्सप्रेस
22226 सोलापुर-CSMT वंदेभारत एक्सप्रेस
22120 मडगांव-CSMT तेजस एक्सप्रेस
11010 पुणे-CSMT सिंहगढ़ एक्सप्रेस
12124 पुणे-CSMT डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस
12110 मनमाड- CSMT पंचवटी एक्सप्रेस
12126 पुणे-CSMT प्रगति एक्सप्रेस

2 जून को ये ट्रेनें (डाउन) रद्द

22229 CSMT-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस
11009 CSMT-पुणे सिंहगढ़ एक्सप्रेस
17612 CSMT-नांदेड़ राज्यरानी एक्सप्रेस
17411 CSMT-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस
12123 CSMT-पुणे डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस
17617 CSMT-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस
22119 CSMT-मडगांव तेजस एक्सप्रेस
22223 CSMT-साईंनगर शिरडी वंदेभारत एक्सप्रेस
12127 CSMT-पुणे प्रगति एक्सप्रेस
11007 CSMT-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस
11011 CSMT-धुले एक्सप्रेस
12071 CSMT-जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस
20706 CSMT-जालना वंदेभारत एक्सप्रेस
12188 CSMT-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस
22225 CSMT-सोलापुर वंदेभारत एक्सप्रेस
12125 CSMT-पुणे प्रगति एक्सप्रेस
12261 CSMT-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
12701 CSMT-हैदराबाद हुसैन सागर एक्सप्रेस

इसके अलावा रद्द लोकल ट्रेनों की जानकारी भी मध्य रेलवे जल्द ही जारी करेगी. 

ये भी पढ़ें :- Vande Bharat Express: यात्रिगण कृप्या ध्यान दें! हावड़ा से रांची पहुंचने वाली वंदे भारत ट्रेन की बदली टाइमिंग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close