Gaurela-Pendra-Marwahi News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले (GPM District) में अपराध खत्म करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक (GPM SP) ने एक अनूठी पहल शुरू की है. जिसमें अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने और प्रतियोगिता के जरिए बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए पुलिस कप्तान भावना गुप्ता ने 'कॉप ऑफ द मंथ' योजना (Cop of the Month) शुरू की है, जिसके तहत हर महीने आपराधिक विवेचना, प्रकरण निराकरण, सीसीटीएनएस, डायल 112 और सामुदायिक सेवा इत्यादि के आधार पर पुलिस विभाग (GPM Police) के कार्यों का मूल्यांकन किया जाता है.
जून महीने के लिए इन्हें किया गया सम्मानित
इस पहल को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि जून महीने में एक संवेदनशील मामले में युवती की हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी की धर पकड़ में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक उप निरीक्षक और तीन आरक्षकों को कॉप ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया है. जबकि संवेदनशील आपराधिक मामलों में आरोपियों की धर पकड़ करने और अच्छा काम करने वालों में शामिल साइबर सेल की टीम, जिसमें सभी 15 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
इस वारदात के आरोपी को पकड़ा
बता दें कि जून महीने में जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई के सामने एक युवती की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी दुर्गेश प्रजापति के बारे में जानकारी जुटाकर घेराबंदी कर उसे वारदात के चंद घंटों में चिचगोहना के जंगल के पास पकड़ लिया गया था. इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले थाना मरवाही के चार पुलिसकर्मियों को 'कॉप ऑफ द मंथ' के रूप में सम्मानित किया गया है. सम्मानित पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक गंगाप्रसाद बंजारे, आरक्षक विश्वास आले, आरक्षक नारद जगत और आरक्षक इंद्रपाल आर्मो शामिल हैं.
पूरी साइबर टीम को किया गया सम्मानित
इनके अलावा एसपी भावना गुप्ता ने जिले के 10 और पुलिसकर्मियों को जून महीने में अच्छा काम करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. जिसमें साइबर सेल के प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, एएसआई मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, दुष्यंत मेश्राम, महेंद्र परस्ते, थाना मरवाही के प्रधान आरक्षक रमेश सिंह, आरक्षक अशोक कश्यप, अमितेश पात्रे और पेंड्रा थाने के आरक्षक संतोष परस्ते शामिल हैं.
साइबर सेल ने किए ये काम
बता दें कि जिले के साइबर सेल ने बीते महीने दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी. इसके साथ ही 10 मोटरसाइकिल बरामद करने और अंतरराज्यीय शराब तस्करी को रोकने में भी साइबर सेल की मुख्य भूमिका रही है. इसके अलावा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर अपराध में रिकॉर्ड समय में आरोपियों की धर पकड़ करने में भी साइबर सेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके लिए पूरी टीम को सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें - CG News: छत्तीसगढ़ में अब नहीं भटकेंगे शहीदों के परिवार, राज्य सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम...
यह भी पढ़ें - Chhattisgarh NAN Scam के आरोपी टुटेजा और शुक्ला के मामले में घिरी ED, सुप्रीम कोर्ट ने हलफनामा देकर मांगा जवाब