विज्ञापन

केरल में बढ़ा छत्तीसगढ़ का मान, IPS भावना ने जीता 'गोल्ड मेडल', टीम की झोली में आया कांस्य पदक

IPS Bhavna Gupta Won The Gold Medal : केरल के कोचीन में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन व टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 से एक अच्छी खबर आई है. GPM पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, टीम के खाते में कांस्य पदक आया है.

केरल में बढ़ा छत्तीसगढ़ का मान, IPS भावना ने जीता 'गोल्ड मेडल', टीम की झोली में आया कांस्य पदक

All India Police Badminton and TableTennis Tournament 2025 : छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे से अच्छी खबर आई है. GPM पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिले का मान बढ़ाया है. वहीं, केरल के कोचीन में उनकी प्रतिभा ने एक बार फिर से चमक बिखेरी है. अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन व टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 में IPS भावना ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता है. वहीं, उनकी टीम ने भी इतिहास रचा है. टीम के खाते में कांस्य पदक आया है. 

प्रदेश के लिए ये गौरव की बात है. इससे महिला पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को कुछ करने की प्रेरणा मिलेगी. गौरेला पेंड्रा मरवाही की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (IPS) ने महिला व्यक्तिगत एकल टेबल टेनिस स्पर्धा में मिज़ोरम पुलिस को फाइनल में पराजित करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

राज्य के गठन के बाद का पहला मौका

इस टूर्नामेंट में भावना गुप्ता और डीएसपी प्रोबेशनर आकर्षी कश्यप के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की महिला टेबल टेनिस टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया. यह छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद का पहला टीम इवेंट मेडल है, जो पुलिस खेलों में राज्य की बढ़ती हिस्सेदारी और प्रतिभा को दर्शाता है.

भावना गुप्ता और आकर्षी कश्यप ने महिला युगल और मिश्रित युगल श्रेणियों में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया है. इन मुकाबलों के परिणाम आना अभी बाकी हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ टीम को इन इवेंट्स में भी पदक की प्रबल उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- देरी के बाद अब इस दिन आ सकती है लाडली बहनों की किस्त, बीजेपी कांग्रेस आमने सामने

देशभर की पुलिस इकाइयों ने हिस्सा लिया 

11 से 14 अप्रैल 2025 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर की पुलिस इकाइयों ने हिस्सा लिया है. प्रतियोगिता का आयोजन कोचीन, केरल में किया जा रहा है, जहां महिला प्रतिभागियों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है. छत्तीसगढ़ पुलिस के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने न केवल राज्य का मान बढ़ाया है, बल्कि यह संकेत भी दिया है कि अब राज्य की महिला पुलिस अधिकारी भी राष्ट्रीय खेल मंचों पर अपनी चमक बिखेरने में सक्षम हैं. 

ये भी पढ़ें- Mahakaleshwar Mandir: भारत की प्रमुख 11 नदियों के नाम पर बंधे कलश, ठंडे पानी की धारा से बाबा महाकाल का होगा जलाभिषेक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close