
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित ट्रिपल आईटी (IIIT) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीटेक के एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का गलत इस्तेमाल करते हुए छात्राओं के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो तैयार कर लिए. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र अदनान रहमान को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी अदनान रहमान ट्रिपल आईटी में बीटेक के पांचवें सेमेस्टर का छात्र है. उसने संस्थान की कई छात्राओं की तस्वीरों को एआई सॉफ्टवेयर की मदद से मॉर्फ कर आपत्तिजनक रूप में तैयार किया. इस कृत्य के सामने आने के बाद संस्थान में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी मिलते ही संस्थान प्रबंधन ने आंतरिक जांच शुरू की और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी. जांच के दौरान प्रबंधन ने करीब 36 छात्राओं के फोटो और वीडियो पुलिस को सौंपे हैं, जिन्हें आरोपी ने कथित रूप से एआई के माध्यम से बनाया था.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352 और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी द्वारा बनाए गए आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हुए हैं.
रायुपर पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने यह सामग्री किस उद्देश्य से तैयार की थी और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है. पुलिस इस पूरे मामले को साइबर क्राइम के एंगल से भी जांच रही है.
यह मामला एक बार फिर इस बात की चेतावनी देता है कि एआई तकनीक का दुरुपयोग किस तरह समाज में खतरे का कारण बन सकता है, खासतौर पर शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं की निजता और सुरक्षा के लिए. संस्थान प्रबंधन ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद इंटरनल तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई जांच टीम की रिपोर्ट पर राखी थाने में FIR दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें- रायपुर में नर्स की रहस्यमय हत्या: खून से लथपथ मिली प्रियंका दास, कमरे में यह देख रह गई दंग सहेली