IED blast in Bijapur: बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. इस घटना में कुटरू थाना के 2 जवान घायल हो गए. घायल जवानों को उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है. रविवार देर शाम कुटरू थाना और DRG की टीम एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान IED ब्लास्ट हो गया.
सड़क 7 फिट हुआ गड्ढा
बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट से सड़क पर करीब 7 फिट गड्ढा हो गया. साथ ही बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
दरअसल, 12 जनवरी को थाना कुटरू और डीआरजी की टीम एरिया डॉमिनेशन पर जैगुर की ओर जा रही थी. इस दौरान शाम 5 बजे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED ब्लास्ट हो गया, जिसमें थाना कुटरू के दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया. घायल जवानों की पहचान रामसु मज्जी और गजेन्द्र के रूप में हुई है.
IED की चपेट में आकर 8 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि 6 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों ने कुटरू-बेदरे सड़क पर डीआरजी जवानों की गाड़ी को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया था. यह हमला तब हुआ जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी अपने मिशन के बाद लौट रही थी. इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की भी मौत हो गई. धमाके के कारण सड़क पर लगभग पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया था और जवानों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे.
ये भी पढ़े: Mahakumbh 2025: महाकुंभ शुरू,कब है पहला शाही स्नान,यहां जानें अमृत स्नान का शुभ मुहूर्त-महत्व और नियम