IED Blast Bijapur: बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी ब्लास्ट (IED) की चपेट में आकर एक ग्रामीण घायल हो गया है. ग्रामीण लैंड्रा-कोरचोली के जंगल से गुजरते वक्त आईईडी के चपेट में आ गया. गंभीर रूप से घायल ग्रामीण राम पोटाम को CRPF222 बटालियन के जवानों ने बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है.
आईडी ब्लास्ट में ग्रामीण घायल
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट कर रखा था. 5 जनवरी 2026 की सुबह ग्राम कोरचोली नदीपारा निवासी राम पोटाम (15 वर्ष) लैंड्रा-कोरचोली के जंगल में गया था. इसी दौरान ग्रामीण का पैर माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर पड़ा और आईडी ब्लास्ट हो गई. जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गया. प्रेशर IED की चपेट में आने से ग्रामण के पैर में गंभीर चोट आई है.
सूचना के बाद CRPF222 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल ग्रामीण राम पोटाम को इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल पहुंचाया.
घायल ग्रामीण का इलाज जारी
15 वर्षीय राम पोटाम गंगालूर थाने के ग्राम कोरचोली नदीपारा, थाना का रहने वाला है. बता दें कि प्रेशर IED विस्फोट के कारण घायल ग्रामीण के पैर में गंभीर चोट आई है. हालांकि घायल को 222 बटालियन केरिपु कैम्प कोरचोली में प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर के लिए रवाना किया गया है.
घटना के बाद सुरक्षा बलों द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही IED निष्क्रियकरण की कार्रवाई की जा रही है.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है, “जंगल एवं दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता बरतें. किसी भी संदिग्ध वस्तु, गतिविधि या सामग्री की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना अथवा सुरक्षा कैम्प को दें.'