IAS Officer Dr. Priyanka Shukla: छत्तीसगढ़ कैडर की महिला आईएएस अफसर डॉ प्रियंका शुक्ला प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं. केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति ने IAS अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला को ‘मेरा युवा भारत (MY Bharat)' का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति आधार पर तीन वर्षों के लिए की गई है. आइए जानते हैं कौन हैं छत्तीसगढ़ कैडर की चर्चित महिला IAS अफसर डॉ. प्रियंका शुक्ला ?
एक ताने ने बदल दी जिंदगी
प्रियंका शुक्ला 2009 बैच की आईएएस अफसर हैं. वे छत्तीसगढ़ कैडर की अधिकारी हैं. उनके पिता चाहते थे कि बेटी आईएएस बनें. लेकिन उन्होंने मेडिकल का क्षेत्र चुना था और वे पेशे से डॉक्टर थीं. लेकिन एक महिला के ताने ने उनकी जिंदगी बदल दी. दरअसल हुआ यूं था कि इंटर्नशिप के दौरान झुग्गी बस्ती में लगे एक मेडिकल कैंप में गई थीं. तो देखा कि एक महिला गंदा पानी पी रही थी और अपने बच्चों को भी वही पानी पिला रही थी.
ये देखकर प्रियंका से रहा नहीं गया और वे महिला पर नाराज हो गईं. महिला ने पलटकर जवाब दिया कि क्या तुम कहीं की कलेक्टर हो? इस एक ताने ने सबकुछ बदल दिया. प्रियंका ने UPSC की तैयारी करने की ठानीं और दूसरे प्रयास में आईएएस अफसर बन गई. अब तक दो बार राष्ट्रपति से लेकर कई पुरस्कार हासिल कर चुकीं हैं.
बहुत सरल, सुलझी हुई अफसर हैं
प्रियंका शुक्ला बेहद सरल और सुलझी हुई अफसर हैं. ये महिला अफसर जितनी सरल है कामों को लेकर उतनी तेज तर्रार भी हैं. किसी भी पद पर रही हैं शिकायत मिलने पर तत्काल एक्शन लेती हैं. वे कांकेर और जशपुर जिले की कलेक्टर भी रह चुकी है. यहां अपने काम और नवाचारों को लेकर चर्चित रही हैं. जहां पोस्टिंग रही है इस अपसर ने लोगों का दिल जीता है.
उन्होंने जशपुर में कलेक्टर रहने के दौरान यशस्वी जशपुर' नामक एक कार्यक्रम की शुरूआत की थी. स्कूलों में व्यापक स्तर पर कई कार्यक्रम करवाए, जिससे छात्रों के बीच जागरूकता उत्पन्न हुई और अच्छे रिजल्ट भी आए.
प्रियंका ने जशपुर-एक प्रण अभियान के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. उन्होंने मोटरसाइकिल पर रैली निकाली और लोगों से वोट डालने की अपील की थी. इसके अलावा भी कई तरह के नवाचार उन्होंने किए हैं. स्वास्थ्य विभाग में आयुक्त-सह-संचालक के पद पर सेवाएं दे रही थीं. डॉ प्रियंका का मेरा युवा भारत (MY Bharat)' का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनना छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है.