विज्ञापन

IAS अबिनाश मिश्रा हाेंगे धमतरी के नए कलेक्टर, नम्रता गांधी जाएंगी दिल्ली

IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 IAS का ट्रांसफर किया है. अबिनाश मिश्रा हाेंगे धमतरी के नए कलेक्टर होंगे. वहीं रेना जमील को उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को सचिव, लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.

IAS अबिनाश मिश्रा हाेंगे धमतरी के नए कलेक्टर, नम्रता गांधी जाएंगी दिल्ली
Dhamtari Collector: IAS अबिनाश मिश्रा होंगे धमतरी के नए जिलाधिकारी

Dhamtari New Collector: छत्तीसगढ़ के धमतरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. नए आदेश के मुताबिक अबिनाश मिश्रा धमतरी जिले के नए कलेक्टर होंगे. जबकि कलेक्टर नम्रता गांधी को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा जा रहा है. दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने पांच IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. जहां एक ओर दुर्ग और धमतरी जिले के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. वहीं विश्व दीप को रायपुर निगम आयुक्त नियुक्त किया गया है. अभिजीत सिंह को दुर्ग कलेक्टर और रायपुर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा को धमतरी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. कुमार विश्वास रंजन रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं. रेना जमील को उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को सचिव, लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. दुर्ग कलेक्टर रहीं ऋचा प्रकाश और धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव किया गया है.

कौन हैं अबिनाश मिश्रा?

अविनाश मिश्रा 2018 बैच के IAS हैं. वह मूलत: उड़ीसा बरगढ़ से हैं. छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईएएस अबिनाश मिश्रा का जन्म 2 जुलाई 1992 को हुआ है. वे बरगढ़ जिले के झुनगापाली गांव के रहने वाले है. उनके माता–पिता शिक्षक है. अबिनाश की मां झुनगापाली गांव के जिस सरकारी स्कूल में टीचर थी उसी स्कूल में अबिनाश ने प्राथमिक से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई की है. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपनी मातृभाषा उड़िया में पुरी की है.

अबिनाश मिश्रा ने 27 अगस्त 2018 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की थी, उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ. वे दंतेवाड़ा जिले में एसडीएम रहें. फिर रायपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें : Human-Wildlife Conflict: जंगल से भागकर ग्रामीण के घर में घुसा तेंदुआ, सुनिए बुजुर्ग महिला की आपबीती

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan Birthday: सहजता व सरलता की मिसाल हैं शिवराज, जानिए उनके जीवन की खास बातें

यह भी पढ़ें : Kuno National Park: कूनो से फिर भागा चीता 'अग्नि'! यहां पहुंचकर पलक छपकते ही किया शिकार

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Son Kartikey Wedding: शिवराज बने बाराती ! अपनी 'अमानत' लेने जोधपुर पहुंचे कार्तिकेय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close