
Shivraj Singh Chouhan Son Kartikey Wedding: केंद्रीय कृषि मंत्री और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बेटे कार्तिकेय चौहान (Kartikey Singh Chouhan) की शादी 6 मार्च को अमानत बंसल से राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में उम्मेद भवन पैलेस में होने जा रही है. शादी की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मंगलवार, 4 मार्च को शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे. इससे पहले बारात कल देर रात इंदौर पहुंची थी. बारात का स्वागत करने के लिए कल बड़ी संख्या में BJP नेता और जनप्रतिनिधि पहुंचे थे. इसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़ समेत कई नेता शामिल हुए थे.

Kartikey Singh Chouhan Wedding: हल्दी की तस्वीर
कौन हैं अमानत बंसल?
अमानत बंसल चौहान परिवार की बड़ी बहू बनेंगी. अमानत बंसल ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है. कार्तिकेय और अमानत की सगाई 17 अक्टूबर को हुई थी. अमानत के पिता का नाम अनुपम बंसल और मां का नाम रुचिता बंसल है. अनुपम बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जबकि मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं.

Kartikey Singh Chouhan Wedding: दूल्हे को मां का दुलार

Kartikey Singh Chouhan Wedding: दूल्हे राजा को पिता का प्यार
बंसल परिवार ने जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस बुक किया है. वहीं अपने बड़े बेटे के शादी समारोह के लिए जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह और उनके रिश्तेदारों का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया.
14 फरवरी को छोटे बेटे की हुई थी शादी
इससे पहले भोपाल में 14 फरवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान का शादी समारोह हुआ था. जिसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, सभी दल के बड़े नेताओं समेत कई मेहमान शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan: MP के पूर्व CM अब केंद्र में, Agriculture and Farmers Welfare मंत्रालय की संभाली कमान
यह भी पढ़ें : Ind vs Aus Semi Final Score Updates, ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने को इंडिया तैयार
यह भी पढ़ें : 16वें वित्त आयोग की बैठक देश के दिल में! अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में तैयार होगा 5 साल का रोडमैप