
Human-Leopard Conflict: छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में तेंदुआ (Leopard) का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दुधावा क्षेत्र के ग्राम ऊपरपारा के एक मकान में मंगलवार की सुबह घरवालों के लिए दहशत से भरी रही. सुबह जब घर के लोगों की नींद खुली तो घर भीतर आंगन में एक तेंदुआ मौजूद था. इस दौरान घर के सभी सदस्य दहशत में रहे. सरोना वन परिक्षेत्र का दुधावा पहाड़ी जंगलो से घिरा हुआ है. आसपास में कभी जंगल है. जिनसे बस्तियां भी लगी हुई हैं. आए दिन इस क्षेत्र में तेंदुआ, भालू के देखे जाने की खबरें सामने आती रहती हैं. हालिया खबर एक के घर में तेंदुआ घुसने की आयी है. जिसका वीडियो भी खूब चल रहा है. वीडियो सामने आने के बाद NDTV की टीम उस घर पहुंची.
घर में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 5, 2025
कांकेर के दुधावा में तेंदुआ मकान में घुसकर ग्रामीणों में दहशत फैलाता रहा, वन विभाग का जाल भी काम नहीं आया. पिछले कुछ महीनों में तेंदुआ 3 से अधिक लोगों पर हमला कर चुका है, जिससे सरोना वन परिक्षेत्र में भय का माहौल है.#Kanker | #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/1SM3uvTTcU
घर के सदस्यों ने क्या कहा?
यहां मौजूद बुजुर्ग महिला ने बताया कि परिवार में कुल 6 लोग रहते हैं. जिसमें वह, उनकी बहू और चार नातिन हैं. सभी रोज की तरह रात्रि में भोजन कर सोये हुए थे. सुबह 5 बजे बहू के सामने से तेंदुआ गुजरकर घर के भीतर घुस गया. बहु ने सोचा कि बिल्ली होगी. ध्यान नहीं दिया. कुछ देर बाद जब कुछ आवाज आई तो संदेह में देखा तो तेंदुआ घर के भीतर घुसकर बैठा हुआ था.

Human Wildlife Conflict: कांकेर में जिस घर में तेंदुआ घुसा वहां की बुजुर्ग महिला
Photo Credit: Neeraj Tiwari
आसपास के लोगो ने भी की मदद
बुजुर्ग महिला ने बताया कि जैसे ही तेंदुआ होने की खबर मिली बच्चों को रूम में बंद कर रहने कहते हुए आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी. जिसके बाद लोग पहुंचे और वन विभाग को सूचित किया गया. ग्रामीणों ने एक जाली लाकर सामने बांध और किचन का दरवाजा खोल दिया गया. लोग खपरैल के मकान में चढ़कर बांस से तेंदुआ को भगाने लगे. इस दौरान तेंदुआ जाली की ओर भागने लगा, जिससे सभी डर गए थे. जो किचन के रास्ते होते हुए जंगल की ओर भाग निकला.

Human Wildlife Conflict: कांकेर में तेंदुए और इंसानों का सामना इसी घर में हुआ
Photo Credit: Neeraj Tiwari
भागने के बाद घर के लोगों ने ली राहत की सांस
महिला ने बताया कि जब तक तेंदुआ घर मे मौजूद था, तब तक घर सहित आसपास के सभी लोग दहशत में थे. इतने डरे हुए थे कि उन्हें हमले का डर सता रहा था. लेकिन भागने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.

Human Wildlife Conflict: कांकेर में तेंदुए और इंसानों का सामना इसी घर में हुआ
Photo Credit: Neeraj Tiwari
अब तक 3 लोगों पर कर चुका है तेंदुआ हमला
स्थानीय निवासी दीनू साहू बताते है कि तेंदुआ अब तक 3 लोगों पर हमला कर चुका है. अगस्त 2024 में दुधावा के कोड़मुड में तेंदुआ एक बच्चे का शिकार कर लिया, सितंबर 2024 में एक बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया, 1अक्टूबर 2024 को बीच बस्ती में खेल रहे बच्चे पर उसने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका इलाज अभी भी जारी है.
लगातार इलाके में गश्ती व कराई जा रही है मुनादी : वन विभाग
सरोना रेंज के रेंजर भुवनेश्वर सूर्यवंशी का कहना है कि इलाका जंगल पहाड़ो से घिरा हुआ है. कुछ इलाके मकानों के नजदीक है. जिसके कारण वन्य प्राणी भटकते हुए रिहायसी इलाको में पहुंच रहे है. लोगो को सतर्क और सावधानी बरतने मुनादी कराई जा रही है. साथ ही रात्रि में गश्त भी किया जा रहा है. ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटित हो.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा Men Vs Wild संघर्ष, कांकेर जिले में खतरे में आया इकोसिस्टम
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan Birthday: सहजता व सरलता की मिसाल हैं शिवराज, जानिए उनके जीवन की खास बातें
यह भी पढ़ें : MP Gehu: इस बार अच्छे मौसम की वजह से बढ़ सकती है 'ड्यूरम' की पैदावार! जानिए क्यों खास है ये गेहूं
यह भी पढ़ें : MP News: भगोरिया उत्सव को राजकीय स्तर पर मनाने की घोषणा, जनजातीय देव लोक महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान