Gaurella Husband Wife Killing: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला क्षेत्र से हत्या का नया मामला सामने आया है. गौरेला (Gaurella) थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव में एक महिला का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला. जांच के बाद पता चला कि इस महिला की हत्या इसी के पति (Husband kills wife) ने की थी. पति ने अपनी पत्नी को डंडे से इस तरह बेरहमी से मारा कि उसकी मौत हो गई. मामले की शिकायत मिलने के बाद गौरेला पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
सामने निकलकर आई ये वजह
गौरेला में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पति शांति से छिप गया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और उससे मामले की जानकारी लेने की कोशिश की. परिजनों की शिकायत में हत्या का मुख्य कारण घरेलू विवाद निकलकर सामने आया. बाद आरोपी पति ने पत्नी की जमकर डंडे से पिटाई की. गांव के पास सड़क किनारे पत्नी बिरासिया बाई का शव मिला.
ये भी पढ़ें :- Job Fraud: छत्तीसगढ़ के इस जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर लूट लिए 25 लाख रुपये, MGNREGA लोकपाल की पत्नी भी बन गई शिकार
गहराई से हो रही जांच
पति का अपनी ही पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है. गौरेला पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 103(1) BNS के तहत अपराध दर्ज किया. आरोपी पति लोधुराम बैगा को गिरफ्तार किया गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है कि पत्नी का शव सड़क के किनारे क्यों पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें :- Shivpuri Fire: देर रात झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जल गए 65 वर्षीय किसान और उनके दो नातिन