CG Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया (Koriya) जिले से एक बार फिर पैसे ठगी का मामला सामने आया है. यहां के पटना थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 युवाओं से 25 लाख रुपये ठगने (Fraud for Job) का मामला सामने आया है. इस ठगी में MGNREGA लोकपाल की पत्नी भी शिकार हो गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खूटनपारा बैकुंठपुर निवासी ऊषा सिंह ने पटना पुलिस को बताया कि 2021 में ग्राम बुडार निवासी ज्योति तिवारी ने अपने घर में साईं ट्रस्ट ओडिशा कंपनी और एनजीओ बेबी फूड प्रोजेक्ट का कार्यालय खोला था. इसमें नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके पुत्र उज्ज्वल त्रिपाठी, उत्सव त्रिपाठी और अन्य से विभिन्न पदों के लिए मोटी रकम वसूली गई.
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रेट
पुलिस के पास दर्ज शिकायत में ये साफ हुआ कि ठगी करने वालों ने जोनल डायरेक्टर के पद के लिए 41,000 रुपये, जोनल को-ऑर्डिनेटर के लिए 40,000 रुपये और ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के लिए 20,000 रुपये वसूले थे. नौकरी दिलाने का झांसा देकर नियुक्ति पत्र और परिचय पत्र भी दिए गए, लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने फोन-पे के जरिए पैसे अपने बैंक खातों में जमा कराए. आरोपियों में उज्ज्वल त्रिपाठी, ज्योति तिवारी, उत्सव त्रिपाठी, मोहम्मद निजाम, गौरीशंकर महंत और उनकी पत्नी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- CG पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी: चार पुलिसकर्मी और दो टेक्निकल टीम के लोग गिरफ्तार, खुदकुशी के बाद हुआ बड़ा एक्शन
तीन दर्जन से अधिक लोग हुए शिकार
आरोपियों ने अपने इलाके के बेरोजगार महिलाओं और पुरुषों को नौकरी का लालच देकर उनसे 25 लाख रुपये ठग लिए. इस धोखाधड़ी का शिकार निर्मल दोहरे, विमला अहिरवार, आदिशनाथ सिंह, ललिता, सुनीता साहू, पूनम शर्मा, अंजनी, धनसू राम पोर्ते, अशोक साहू, खुशबू साहू, आशा साहू, पंकज और सुशीला राजवाड़े समेत तीन दर्जन से अधिक लोग हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 120बी और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पीड़ितों ने कलेक्टर को भी शिकायत सौंपकर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ कांस्टेबल भर्ती में गड़बड़ी मामले ने पकड़ा तूल, पुलिसकर्मी के सुसाइड के बाद पूर्व सीएम बघेल ने खड़े किए सवाल