छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी पत्नी को खाना नहीं बनाने पर मार डाला. मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआ का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, तेंदुआ गांव निवासी मिथुन मेहर अपनी पत्नी सीमा मेहर के साथ मूर्तिपारा में आयोजित गौरा-गौरी पूजा देखने गया था. घर लौटने के बाद जब उसने देखा कि खाना तैयार नहीं है तो इसी बात पर दोनों के बीच तीखा विवाद हो गया.
पड़ोसियों को बुलाकर गढ़ी झूठी कहानी
गुस्से में आग बबूला हुए मिथुन ने पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने पड़ोसियों को बुलाया और झूठी कहानी गढ़ते हुए कहा कि विवाद के दौरान धक्का लगने से सीमा गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.
हालांकि, ग्रामीणों को उसकी बातों पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पूछताछ में पहले तो मिथुन गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. तखतपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- CG New Assembly Building: आर्किटेक्ट ने विधानसभा की बताई खूबियां, प्वाइंट्स में पढ़ें