विज्ञापन

CG New Assembly Building: आर्किटेक्ट ने विधानसभा की बताई खूबियां, प्वाइंट्स में पढ़ें

CG New Assembly Building Features: यह भवन 51 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी लागत 324 करोड़ रुपये आई है. भवन को तीन विंग्स में बांटा गया है - ए, बी और सी. विंग ए में सचिवालय है, विंग बी में मुख्य कक्ष, केंद्रीय हॉल और अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के कार्यालय हैं, जबकि विंग सी में मंत्रियों के कार्यालय हैं.

Chhattisgarh Assembly New Building: छत्तीसगढ को नई विधानसभा की सौगात एक नवंबर को मिल गई है. नई विधानसभा की खूबसूरत इमारत छत्तीसगढ़ की नई पहचान बनेगी. नए भवन का निर्माण ऐसा किया गया कि भवन के अंदर लाइट न होने पर सूर्य की रोशनी से उजाला बना रहेगा. एनडीटीवी ने नए भवन के आर्किटेक्ट संदीप श्रीवास्तव से बात की. संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने रायपुर NIT (पहले GEC)से आर्किटेक्ट में इंजीनियरिंग करने के बाद छत्तीसगढ में ही काम करने की ठानी.

राज्य निर्माण के बाद उन्होंने नगर निगम भाटागांव बस स्टैंड की डिजाइन बनाई. उसके बाद नई विधानसभा का आर्किटेक्ट तैयार किया. नए भवन के निर्माण के पहले उन्होंने कई राज्यों की विधानसभाओं का अध्ययन किया. उन्होंने गोवा और मध्य प्रदेश की विधानसभा की फैसिलिटी देखकर ये डिज़ाइन तैयार की. इस विधानसभा में बिना लाइट के उजाला रहेगा.

बिल्डिंग में एक बार जाने के बाद लोगों को बिल्डिंग का हर हिस्सा याद रहेगा. बीते कुछ वर्षों में देश के अलग राज्यों में बने भवन में छत्तीसगढ की नई विधानसभा सबके कम बजट में बनकर तैयार हुई है.

इन सुवधाओं से लैस है नई बिल्डिंग

  • विधानसभा में राज्यपाल, अध्यक्ष और सीएम की एंट्री B ब्लॉक से होगी और एग्जिट A ब्लॉक से होगी.
  • सचिवाल्य में एंट्री ब्लॉक A से होगी और मंत्रियों की एंट्री ब्लॉक सी से होगी.
  • दिव्यांग और ट्रांसजेंडर्स के लिए टॉयलेट के लिए व्यवस्था अलग होगी.
  • विधानसभा में कॉरिडोर और म्यूजियम होगा, जहां म्यूजियम में आदिवासी संस्कृति की झलक दिखेगी. वहीं, बस्तर और सरगुजा आर्ट से कॉरिडोर का डेकोरेशन किया गया है.
  • विधानसभा में आर्ट गैलरी भी बनाई गई है.
  • विंग सी के लोअर ग्राउंड फ्लोर में तीन अस्पताल बने हैं, जहां एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा की व्यवस्था है.
  • विधानसभा सदन में 120 विधायकों के बैठने की झमता है.
  • संसद की तर्ज पर सेंट्रल हॉल और मीटिंग हॉल भी है, जहां हॉल में 200 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है.
  • विधानसभा में हाईटेक लाइब्रेरी की सुविधा भी है.
  • 500 लोगों की क्षमता वाला ऑडोटोरियम भी बनाया गया.
  • पूर्व विधायकों के बैठने की भी व्यवस्था.
  • कैंटीन और 6 लिफ्ट लगाई गईं.
  • ग्रीनरी के लिए खूबसूरत गार्डन और लैंडस्केप.
  • वास्तु के आधार पर पेड़ लगाए गए.
  • एंट्री और एग्जिट के लिए 6 जगह चिह्नित.

ये भी पढ़ें- जब जबलपुर एयरपोर्ट परिसर में तेंदुआ घुसने से मचा हड़कंप! वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close