विज्ञापन

कैलकुलेटर से भी तेज है माही देवांगन की उंगलियां, इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल

Mahi Devangan: 9 साल की छोटी सी उम्र में संख्याओं के जोड़- घटाव में पारंगत माही देवांगन ने इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में शानदार खेल दिखाते गोल्ड मेडल जीत तक दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया है. नन्हीं गणितज्ञ माही देवांगन को दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने सम्मानित किया.

कैलकुलेटर से भी तेज है माही देवांगन की उंगलियां, इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल
Dantewada Mahi Devangan won International Abacus Olympiad gold medal

Mahi Devangan: दंतेवाड़ा जिले की माही देवांगन सुर्खियों में हैं. कैलकुलेटर से भी तेज उंगलियां चलाने वाली दंतेवाड़ा की नन्हीं गणितज्ञ माही देवांगन ने इतिहास रच दिया है. माही ने इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर दंतेवाड़ा के साथ पूरे छतीसगढ़ को गौरवान्वित कर दिया है. 

9 साल की छोटी सी उम्र में संख्याओं के जोड़- घटाव में पारंगत माही देवांगन ने इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में शानदार खेल दिखाते गोल्ड मेडल जीत तक दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया है. नन्हीं गणितज्ञ माही देवांगन को दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-Shopkeeper Ate Customer Finger: नमकीन खरीदकर लौटाना ग्राहक को पड़ा महंगा, इतना नाराज हुआ दुकानदार कि चबा गया उसकी उंगली

9 साल की छोटी सी उम्र में संख्याओं के जोड़- घटाव में बेजोड़ है माही

दंतेवाड़ा के बचेली में रहने वाली माही देवांगन महज 9 साल की छोटी सी उम्र में संख्याओं के जोड़- घटाव में महारत हासिल कर ली है. माही की कैलुकेशन स्पीड इतनी तेज है कि बड़े बड़े संख्याओं का हिसाब चंद सेकेंडों में दे देती है. इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में माही के गोल्ड मेडल जीतने से पूरा दंतेवाड़ा प्रसन्न है. 

 सफलता से प्रभावित दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने किया सम्मानित

गौरतलब है इंटरनेशनल लेबल की प्रतियोगिता में कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन माही की प्रतिभा ने सभी को चौका दिया. दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित जिले से माही भविष्य की गणितज्ञ बनकर उभरी है. माही की सफलता से दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय भी प्रभावित हुए और माही को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-Minor Brother Killed: जंगल में पत्थर के नीचे दबे मिले लापता दो नाबालिग भाइयों के शव, गला रेतकर हत्या के बाद फेंकी गई थी लाश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close