विज्ञापन

'मैं जिंदा हूं साहब' का हाथ में बोर्ड लेकर लगा रहा है अपने आप को जिंदा साबित करने की गुहार, सूरजपुर से आया अनोखा मामला...

Surajpur News: हाथ में मैं जिंदा हूं साहब का बोर्ड लिए नंदलाल सूरजपुर जिले के श्याम नगर गांव में रहता है लेकिन यह ग्रामीण पिछले कई महीनों से खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है. नंदलाल के अनुसार उसने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी से लेकर कलेक्टर तक से की है.

'मैं जिंदा हूं साहब' का हाथ में बोर्ड लेकर लगा रहा है अपने आप को जिंदा साबित करने की गुहार, सूरजपुर से आया अनोखा मामला...
Surajpur News: सूरजपुर में मरे हुए आदमी को अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष

Chhattisgarh: क्या किसी जीवित व्यक्ति को अपने आप को जिंदा साबित करना पड़ सकता है, ये सुनकर शायद आपको अजीब सा लगे लेकिन ऐसा हुआ है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) के एक व्यक्ति को पिछले कई महीनो से खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.  इस शख्स के पास तमाम दस्तावेज है जो यह प्रमाणित करते हैं कि यह शख्स जिंदा है. इसके बावजूद यह व्यक्ति सरकारी कागजों में आज भी मृत है. वही संबंधित अधिकारी पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

मैं जिंदा हूं का बोर्ड लिए घूम रहा है शख्स

हाथ में मैं जिंदा हूं साहब का बोर्ड लिए नंदलाल सूरजपुर जिले के श्याम नगर गांव में रहता है लेकिन यह ग्रामीण पिछले कई महीनों से खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है. नंदलाल के अनुसार उसने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी से लेकर कलेक्टर तक से की है. इसके बावजूद आज भी यह सरकारी दस्तावेजों में मृत है. जानकारी के अनुसार नंदलाल के रिश्तेदारों ने इसकी जमीन हड़पने के लिए सरकारी दस्तावेजों में इसे मृत साबित करने के उद्देश्य से तहसील में शपथ पत्र दाखिल किया है. जिसमें यह बताया गया है कि नंदलाल की मृत्यु 40 साल पहले हो चुकी है.

पिछले कई महीनों से यह मामला भटगांव तहसील में विचाराधीन है लेकिन संबंधित अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय तारीख पर तारीख दिए जा रहे हैं. वहीं मीडिया की दखल के बाद अब संबंधित अधिकारी जल्द ही कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

इस तरह के और मामले भी आए हैं सामने...

सूरजपुर में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. जहां जमीन हड़पने के लिए कुछ लोगों के द्वारा जिंदा व्यक्तियों का मृत्यु प्रमाण पत्र बना लिया जाता है. लेकिन इसे सरकारी अधिकारियों की उदासीनता ही कहेंगे कि अभी भी ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. ऐसे में ज़रूरत है कि दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आगे कोई नंदलाल इनका शिकार ना बने.

ये भी पढ़ें जागते रहो... यहां पानी पर पहरा, ड्रमों में ताला, सड़कों पर हंगामा, क्यों नहीं मिला नल से जल, देखिए NDTV पड़ताल

ये भी पढ़ें बताइए मध्य भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है लेकिन पीने का पानी नहीं... आखिर कौन है इसका जिम्मेदार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM मोदी इस दिन देंगे छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, मंत्री श्याम बिहारी ने कहा ये होंगे लाभ
'मैं जिंदा हूं साहब' का हाथ में बोर्ड लेकर लगा रहा है अपने आप को जिंदा साबित करने की गुहार, सूरजपुर से आया अनोखा मामला...
Inside story of the biggest encounter with Naxalites in Chhattisgarh in Abujhmad
Next Article
नक्सलियों की 'अबूझ राजधानी' में सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक: ग्राउंड जीरो आपको चौंका देगा
Close